नामीबिया ने कर दी SA की हालत टाइट, डी-कॉक जैसे धुरंधर फेल, छोटे स्‍कोर पर रोका

नामीबिया ने कर दी SA की हालत टाइट, डी-कॉक जैसे धुरंधर फेल, छोटे स्‍कोर पर रोका


Last Updated:

Namibia vs South Africa: नामीबिया की टीम ने साउथ अफ्रीका की हालत पतली कर दी. महज 82 रन पर ही साउथ अफ्रीका के छह बैटर आउट होकर डगआउट लौट चुके थे। नामीबिया के गेंदबाजों ने उन्‍हें चारों-खाने चित कर दिया.

नामीबिया की टीम ने शानदार गेंदाजी की.

साउथ अफ्रीका की टीम इस वक्‍त नामीबिया के दौरे पर है, जहां मेजबान देश ने डोनोवन फरेरा की कप्‍तानी वाली साउथ अपु्रीकी टीम की हालत पतली कर दी है. जी हां सुनने में यह थोड़ा अजीब जरूर लग रहा होगा, लेकिन यही सच है. 100 रन होने से पहले ही साउथ अफ्रीका के छह बल्‍लेबाज डगआउट में लौट चुके हैं. क्विंटन डी कॉक- रीजा हेंड्रिक्स जैसे बड़े-बड़े नाम नामीबिया के सामने पस्‍त हो गए. खासबात यह है कि केवल एकमात्र टी20 मैच खेलने के लिए साउथ अफ्रीका की टीम नामीबिया आई है. इस दौरे पर कोई वनडे मैच भी नहीं होना है. साउथ अफ्रीका की टीम निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना पाई.

पहले ही ओवर में क्विंटन डी कॉक महज एक रन पर आउट हो गए. इससे पहले की दूसरे सलामी बल्‍लेबाज लुआन-ड्रे प्रीटोरियस पारी को संभाल पाते, 5वें ओवर में रीजा हेंड्रिग्‍स भी सात रन के निजी स्‍कोर पर कैच आउट होकर चलते बने. 25 रन पर साउथ अफ्रीका की टीम अपने दो बैटर्स के विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद रन बनाने की जिम्‍मेदारी रुबिन हरमन ने संभाली. उन्‍होंने 18 गेंदों पर 23 रनों का योगदान दिया. तेजी से रन बनाने के बाद वो 9वें ओवर में कैच आउट हो गए.

55 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम ने 64 रन तक पहुंचते-पहुंचते पिटोरियस का विकेट भी खो दिा. वो 22 गेंद पर 22 रनों का योगदान ही दे पाए. जल्‍द ही कप्‍तान डोनोवन फरेरा चार रन बनाकर चलते बने. एंडिले सिमेलाने के बल्‍ले से भी महज 11 रन आए.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

नामीबिया ने कर दी SA की हालत टाइट, डी-कॉक जैसे धुरंधर फेल, छोटे स्‍कोर पर रोका



Source link