स्पोर्ट्स डेस्क7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
नामीबिया ने चौथी बार किसी फुल मेंबर नेशन को टी-20 मुकाबला हराया।
असोसिएट देश नामीबिया ने फुल मेंबर साउथ अफ्रीका को 4 विकेट से टी-20 हरा दिया। वाइंडहोक में शनिवार को दोनों के बीच पहली बार कोई टी-20 मैच खेला गया। साउथ अफ्रीका ने पहले बैटिंग करते हुए 134 रन बनाए। नामीबिया ने 6 विकेट खोकर 20वें ओवर में टारगेट हासिल कर लिया।
साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब नामीबिया क्रिकेट ग्राउंड में साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर बैटिंग चुनी। टीम ने 25 रन पर ही 2 विकेट गंवा दिए। विकेटकीपर क्विंटन डी कॉक 1 और रीजा हेंड्रिक्स 7 ही रन बनाकर आउट हो गए। लुहान ड्रे-प्रिटोरियस ने फिर रुबिन हरमन के साथ मिलकर टीम को 50 रन के पार पहुंचाया।

साउथ अफ्रीका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी।
जेसन स्मिथ ने 31 रन बनाए प्रिटोरियस 22 और हरमन 23 रन बनाकर आउट हुए। जेसन स्मिथ ने 31 रन बनाकर टीम को फाइटिंग स्कोर तक पहुंचाया। उनके सामने कप्तान डोनोवन फरेरा 4, एंडिले सिमिलाने 11 और जेराल्ड कूट्जी 4 रन बनाकर आउट हुए। योर्न फॉर्च्यून 19 रन बनाकर नॉटआउट रहे। टीम ने 8 विकेट खोकर 134 रन बनाए।
नामीबिया के लिए रुबिन ट्रम्पलमैन ने 28 रन देकर 3 विकेट लिए। मैक्स हिंगो को 2 विकेट मिले। जेजे स्मिट, बेन शिकोंगो और जेरार्ड इरासमस ने 1-1 विकेट लिया। बर्नार्ड शोल्ज ने 4 ओवर में 16 रन दिए, लेकिन वे कोई विकेट नहीं ले सके।

जेसन स्मिथ ने साउथ अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा 31 रन बनाए।
नामीबिया ने भी जल्दी विकेट गंवाए 135 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी नामीबिया ने लगातार विकेट गंवाए। लौरेन स्टीनकैम्प 13, जैन फ्रायलिंक 7, जेजे स्मिट 13 और जैन निकोल लोफ्टी-ईटन 7 रन बनाकर आउट हो गए। कप्तान जेरार्ड इरासमस ने 21 रन बनाकर टीम को 50 के पार पहुंचाया। मलान क्रूगर ने 18 रन बनाकर टीम को 100 के पार पहुंचाया।
आखिरी ओवर में 11 रन चाहिए थे 101 रन पर टीम ने 6 विकेट गंवा दिए। यहां से विकेटकीपर जैन ग्रीन और ट्रम्पलमैन ने टीम को टारगेट के करीब पहुंचाया। आखिरी ओवर में टीम को 11 रन की जरूरत थी। एंडिले सिमिलाने बॉलिंग करने आए, पहली ही गेंद पर ग्रीन ने छक्का लगा दिया।
दूसरी गेंद पर 1 और तीसरी गेंद पर 2 रन बने। चौथी गेंद पर ट्रम्पलमैन ने 1 रन लेकर स्कोर बराबर कर दिया। ग्रीन के सामने सिमिलाने ने पांचवीं गेंद डॉट करा दी। आखिरी गेंद पर 1 रन चाहिए था, सभी फील्डर्स पिच के पास खड़े हो गए। सिमिलाने ने लो फुल टॉस फेंकी, ग्रीन ने मिड-विकेट की ओर चौका लगाया और टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी।

नामीबिया से बेन शिकोंगो ने बॉलिंग में 1 विकेट लिया।
नामीबिया ने चौथी टेस्ट टीम को हराया एसोसिएट देश नामीबिया ने चौथी बार किसी टेस्ट प्लेइंग नेशन को हराया। इससे पहले टीम 2022 में श्रीलंका और 2021 में आयरलैंड को भी 1-1 बार हरा चुकी है। वहीं जिम्बाब्वे को टीम ने 8 बार टी-20 में हराया है।
नामीबिया के खिलाफ इकलौते टी-20 मुकाबले में साउथ अफ्रीका से नांद्रे बर्गर और एंडिले सिमिलाने ने 2-2 विकेट लिए। जेराल्ड कूट्जी और योर्न फोर्च्यून को 1-1 विकेट मिला। कूट्जी दूसरे ओवर में बॉलिंग के दौरान इंजर्ड हो गए। इसलिए वे स्पेल में 9 गेंदें ही फेंक सके। उनकी जगह कप्तान फरेरा ने ओवर और स्पेल पूरा किया।