पचमढ़ी आर्मी कैंपस में लिफ्ट गिरी, मजदूर की मौत: बिना सुरक्षा उपकरण के काम करवा रहा था ठेकेदार; सिर में टकराने से मौके पर तोड़ा दम – narmadapuram (hoshangabad) News

पचमढ़ी आर्मी कैंपस में लिफ्ट गिरी, मजदूर की मौत:  बिना सुरक्षा उपकरण के काम करवा रहा था ठेकेदार; सिर में टकराने से मौके पर तोड़ा दम – narmadapuram (hoshangabad) News



पचमढ़ी पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच कर रही है।

हिल स्टेशन पचमढ़ी के आर्मी कैंपस क्षेत्र में केंद्रीय विद्यालय के पास एक निर्माणाधीन बिल्डिंग में काम के दौरान लिफ्ट की चपेट में आकर एक मजदूर की मौत हो गई। हादसा शुक्रवार शाम करीब 4:15 बजे हुआ। मृतक की पहचान अकल सिंह भोपा (28) के रूप में हुई है, जो स

.

बिना हेलमेट मजदूरी, लिफ्ट सिर पर गिरी

पचमढ़ी थाना प्रभारी अनूप उईके ने बताया कि जिस भवन में निर्माण कार्य चल रहा था, वहां मसाला और अन्य सामग्री छत पर चढ़ाने के लिए मशीन चलित लिफ्ट लगाई गई थी। हादसे के समय अकल सिंह नीचे खड़ा होकर काम कर रहा था, तभी अचानक से लिफ्ट नीचे आ गिरी और सीधे उसके सिर से टकरा गई।

टीआई ने बताया कि अकल सिंह ने सुरक्षा के लिए जरूरी हेलमेट नहीं पहना था, जिससे उसे गंभीर चोट लगी और कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई।

ठेकेदार की लापरवाही से हादसा

प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मजदूरों से बिना सुरक्षा उपकरण के काम करवाया जा रहा था। घटना के बाद यह भी स्पष्ट हुआ कि ठेकेदार ने सुरक्षा मानकों का पालन नहीं किया। थाना प्रभारी ने बताया कि घटना के बाद मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी गई है। शनिवार सुबह पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया।



Source link