पुतुल शैली में देखें ‘राम विजय’ की नाट्य प्रस्तुति: भोपाल के कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली; जानिए शहर में आज कहां-क्या खास – Bhopal News

पुतुल शैली में देखें ‘राम विजय’ की नाट्य प्रस्तुति:  भोपाल के कई इलाकों में गुल रहेगी बिजली; जानिए शहर में आज कहां-क्या खास – Bhopal News



1 अक्टूबर से ‘नो-व्हीकल’ जोन भोपाल का वन विहार

  • भोपाल के वन विहार नेशनल पार्क में 1 अक्टूबर से कार या मोटरसाइकिल से नहीं ले जा सकते है। वन विहार ‘नो-व्हीकल’ जोन हो गया है। अंदर घूमने के लिए 40 गोल्फ कार्ट की व्यवस्था की गई है। वन विहार में घूमने आने वाले टूरिस्ट कई बार अपनी गाड़ियों के हॉर्न तेज आवाज में बजाते हैं। इससे अन्य पर्यटकों के साथ जानवर भी परेशान होते हैं। इसलिए वन विहार प्रबंधन यह कदम उठाया है। पढ़ें पूरी खबर

भोपाल से गुजरेगी 3 जोड़ी दिवाली-छठ पूजा स्पेशल ट्रेनें

  • त्योहारों में यात्रियों की भीड़ और लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए दीपावली और छठ पर्व के दौरान रेलवे तीन जोड़ी स्पेशल ट्रेनें चलाएगा।
  • इनमें मुंबई-गोरखपुर, पुणे-गोरखपुर और नागपुर-समस्तीपुर के बीच विशेष ट्रेनें शामिल हैं। पढ़ें पूरी खबर

इन इलाकों में गुल रहेगी बिजली

  • सुबह 10 से दोपहर 1 बजे तक चिंतामण रोड, चौक बाजार, परस्पर कॉलोनी, स्ट्रेलिंग ग्रीन व्यू-1, अमलतास-1, न्यू फ्रेंड्स सोसाइटी, संत एन्क्लेव फेस-1 और 2, अम्राकुंज, चूनाभट्‌टी, चाणक्यपुरी कॉलोनी, वर्धमान परिसर एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 2 बजे तक फॉरच्यून कस्तूरी, सागर हाइट्स, दीपक सोसाइटी, अक्षत होम्स, निखिल बंगलो, निरुपम रॉयल, शहस्त्रबाहु नगर, कोरलवुड, एपी एन्क्लेव एवं आसपास।
  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक ट्रांसपोर्ट नगर, राधापुरम, कृष्णापुरम, शिवालय परिसर, अनुजा विलेज, ओप्टेल कुंज एवं आसपास के क्षेत्र।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक न्यू सुभाष नगर, पंजाबी बाग, गुरुनानकपुरा, अर्जुन नगर, अशोक नगर, चंबल कॉलोनी, शालिमार कॉम्पलेक्स, अशोका एन्क्लेव, बाग दिलकुशा, बाग फरहत अफजा, ऐशबाग, जनता क्वार्टर, पुल बोगदा एवं आसपास।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक गोलघर, परी बाजार, बेनजीर ग्राउंड, विनोभा कॉलोनी, शाहजहांनाबाद, ईदगाह, क्लॉसिस अपॉर्टमेंट, टीला रोड, जीएडी चौराहा एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक देवकी नगर, पन्ना नगर एवं आसपास।



Source link