Last Updated:
Hardik Pandya birthday: हार्दिक पंड्या 11 अक्टूबर को 32 साल के हो गए. टीम इंडिया के इस स्टार ऑलराउंडर ने अपने जन्मदिन से एक दिन पहले इशारों में इशारों में कंफर्म कर दिया कि वह इस समय किसी के साथ रिलेशनशिप में हैं. पंड्या ने बर्थडे से एक दिन पहले एयरपोर्ट पर मॉडल माहिका शर्मा के साथ देखे गए. इसके बाद उन्होंने शाम होते होते उन्होंने फोटो शेयर कर अपने रिश्ते को ऑफिशियल करने की कोशिश की.
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या आज अपना 32वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. भारतीय टीम के इस मैच विनर ऑलराउंडर का जन्मदिन बेहद खास हो गया है. उन्होंने इस खास मौके से एक दिन पहले यह कंफर्म कर दिया कि वह इस समय माहिका शर्मा के साथ रिलेशनशिप में हैं. जन्मदिन से एक दिन पहले पंड्या मुंबई एयरपोर्ट पर सुबह देखे गए. इसके कुछ घंटे बाद ही उन्होंने 24 साल की मॉडल माहिका शर्मा के साथ अपनी फोटो इंस्टाग्राम स्टोरीज पर शेयर कर बताने की कोशिश की कि दोनों इस समय रिलेशनशिप में हैं. बीच के किनारे से फोटो शेयर करने से पता चलता है कि दोनों इस समय मालदीव में हैं.
हार्दिक पंड्या 32 साल के हो गए.
ये पोस्ट शुक्रवार तड़के हार्दिक पंड्या और माहिका शर्मा की मुंबई एयरपोर्ट से निकलते हुए तस्वीरें सामने आने के ठीक बाद आए हैं. एयरपोर्ट पर काले रंग के कपड़ों में दोनों साथ-साथ चल रहे थे. जब पपराजी उनकी पहली पब्लिक अपीयरेंस को कैमरे में कैद करने की कोशिश कर रहे थे. दोनों के बारे में अफवाहें पिछले कुछ समय से चल रही थीं. फैंस उनकी एक-दूसरे से मिलती-जुलती ट्रेवल की तस्वीरें और इंस्टाग्राम पर उनकी छोटी-छोटी बातचीत की ओर इशारा कर रहे थे. लेकिन अब इन ताजा पोस्ट्स ने इन अटकलों को और बल दे दिया है.कई लोग इसे ‘अनऑफिशियल कंफर्मेशन’ बता रहे हैं.
नताशा स्टेनकोविक से अलग होने के बाद हार्दिक पंड्या का जैस्मीन वालिया को डेट करने की भी अफवाह थी. हार्दिक और माहिका ने अपने रिश्ते को सार्वजनिक रूप से उजागर नहीं किया है, लेकिन इसके संकेत नजरअंदाज़ करना मुश्किल है. बीच स्टोरीज, फैमिली पोर्ट्रेट्स और वायरल एयरपोर्ट पलों के बीच इस क्रिकेटर का चुपचाप किया गया खुलासा वो कह देता है जो शब्दों में बयां नहीं होता – कि शायद प्यार फिर से उनके फ्रेम में आ गया है.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें