बालाघाट में दो बाइक की भिड़ंत हो गई। हादसे में एक युवक की मौत हो गई है। घटना शनिवार सुबह 11 बजे हुई है। मृतक 23 साल का राहुल ठवकर है।
.
जब राहुल अपने दोस्त लक्की लिल्हारे के साथ बालाघाट से लगे बगदर्रा गांव में अपनी मौसी से मिलने जा रहा था। गर्रा में उनकी बाइक की भिड़ंत विकास गेडाम (28) की बाइक से हो गई।
राहुल ठवकर सूरत में एक मॉल में मेंटेनेंस का काम करता था और नवरात्रि में ही अपने घर भौरगढ़ लौटा था। हादसे में उसके सिर पर गंभीर चोटें आई थीं, जिसके बाद उसे जिला अस्पताल लाया गया था। वहां से उसे बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर रेफर किया गया था।
इस दुर्घटना में राहुल के दोस्त लक्की को मामूली चोटें आई हैं, जबकि विकास गेडाम का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। अस्पताल चौकी पुलिस ने शव बरामद कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।