छिंदवाड़ा नगर निगम ने बिना अनुमति निर्माण कार्य शुरू करने और मजदूर की मौत के मामले में जियो मिलर कंपनी को दूसरा नोटिस जारी किया है। यह नोटिस तब जारी किया गया जब कंपनी ने पहले नोटिस का जवाब नहीं दिया, जबकि उसे तीन दिन में स्पष्टीकरण देने का निर्देश दि
.
बिना अनुमति काम, सुरक्षा उपकरण नहीं दिए
पुलिस लाइन स्थित पानी की टंकी में कुछ दिन पहले मरम्मत का काम चल रहा था। इसी दौरान तीन मजदूर ऊंचाई से गिर गए, जिनमें से एक मजदूर राजू की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई।
जांच में सामने आया कि कंपनी ने न तो नगर निगम से अनुमति ली थी, न ही किसी तरह की सूचना दी थी। इसके अलावा मजदूरों को बिना किसी सुरक्षा उपकरण के काम पर लगाया गया था, जो नियमों का सीधा उल्लंघन है।
पहला नोटिस हुआ नजरअंदाज, अब दी गई चेतावनी
घटना के बाद नगर निगम ने पहला नोटिस जारी कर तीन दिन में जवाब मांगा था, लेकिन कंपनी ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी। अब निगम ने दूसरा नोटिस जारी करते हुए कड़ा रुख अपनाया है। यदि कंपनी इस बार भी जवाब नहीं देती है, तो कानूनी कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।
आयुक्त ने दी सख्त चेतावनी
नगर निगम आयुक्त सीपी राय ने कहा “बिना अनुमति किसी भी प्रकार का निर्माण या मरम्मत कार्य करने वाली एजेंसियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। इस मामले में लापरवाही के कारण मजदूर की जान गई है, जो गंभीर अपराध है।”