बैतूल में ढाई करोड़ छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी गिरफ्तार: सरकारी रकम निजी खातों में डाली थी; दिसंबर में सामने आया था मामला – Betul News

बैतूल में ढाई करोड़ छात्रवृत्ति घोटाले का आरोपी गिरफ्तार:  सरकारी रकम निजी खातों में डाली थी; दिसंबर में सामने आया था मामला – Betul News


बैतूल के गंज थाना पुलिस ने लगभग 2.43 करोड़ रुपए के छात्रवृत्ति घोटाले के एक आरोपी को शनिवार को गिरफ्तार कर लिया। यह घोटाला जयवंती हाक्सर शासकीय महाविद्यालय (जेएच कॉलेज) से संबंधित है।

.

विवेचना के दौरान, साइबर सेल और मुखबिर की सूचना पर आरोपी रिंकू पाटिल (40) को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया है। इस मामले के अन्य आरोपी अभी फरार हैं, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयास कर रही है।

यह मामला दिसंबर 2024 में तब सामने आया जब महालेखाकार, मध्यप्रदेश, ग्वालियर ने 2019 से 2024 तक कॉलेज का ऑडिट किया। तत्कालीन प्राचार्य विजेता चौबे ने 17 दिसंबर 2024 को गंज थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

ऑडिट में ‘गांव की बेटी योजना’ के तहत 1.46 करोड़ रुपए की छात्रवृत्ति राशि के संदिग्ध भुगतान की जांच की गई। महालेखाकार की रिपोर्ट के आधार पर, उच्च शिक्षा आयुक्त के निर्देश पर कलेक्टर बैतूल ने एक जांच दल का गठन किया।

जांच दल ने पाया कि कॉलेज के कर्मचारी दीपेश डेहरिया (कंप्यूटर ऑपरेटर), प्रकाश बजारे (सहायक ग्रेड-2) और रिंकू पाटिल (सहायक ग्रेड-3) ने फर्जी दस्तावेज और बिल बनाकर ‘गांव की बेटी योजना’ की सरकारी राशि को संदिग्ध बैंक खातों में जमा कर भ्रष्टाचार किया।

इन तीनों आरोपियों के खिलाफ गंज थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान, तत्कालीन प्राचार्य राकेश कुमार तिवारी और विजेता चौबे को भी अभियोजन में शामिल किया गया। जांच में पता चला कि आरोपियों ने ‘गांव की बेटी योजना’, ‘प्रतिभा किरण योजना’, ‘पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति’, ‘आवास सहायता’ और ‘पिछड़ा वर्ग पोस्ट मैट्रिक योजना’ सहित विभिन्न योजनाओं में कुल लगभग 2.43 करोड़ रुपए का गबन किया।

उपरोक्त कार्रवाई में एसडीओपी बैतूल सुनील लाटा, निरीक्षक नीरज पाल, प्रधान आरक्षक रामदास, प्रधान आरक्षक चंद्रकिशोर, आरक्षक लालसिंह, आरक्षक आकाश सेठिया, सायबर सेल आरक्षक दीपेंद्र, आरक्षक बलराम सिंह राजपूत एवं आरक्षक राजेंद्र धाडसे की विशेष भूमिका रही।



Source link