भारत के खिलाफ जीत के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर आईसीसी ने लिया एक्शन

भारत के खिलाफ जीत के बाद साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी पर आईसीसी ने लिया एक्शन


Last Updated:

साउथ अफ्रीका की नोंकुलुलेको म्लाबा को ICC ने भारत के खिलाफ महिला ODI विश्व कप मैच में कोड ऑफ कंडक्ट उल्लंघन पर एक डिमेरिट पॉइंट की सजा दी है.

दक्षिण अफ्रीका की स्पिनर नोंकुलुलेको म्लाबा पर आईसीसी ने लिया एक्शन

नई दिल्ली. भारतीय टीम के खिलाफ महिला वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका ने एक रोमांचक मुकाबले में जीत हासिल की. इस जीत के बाद साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी पर इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने उनकी हरकत के लिए एक्शन लिया है. आईसीसी ने स्पिनर नोंकुलुलेको म्लाबा को महिला ODI विश्व कप में भारत के खिलाफ विशाखापत्तनम में खेले गए मैच के दौरान नियम तोड़ने के लिए सजा सुनाई है. साउथ अफ्रीका की खिलाड़ी को ICC के लेवल 1 कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर एक डिमेरिट पॉइंट की सजा दी है.

नोंकुलुलेको म्लाबा का अपराध

दक्षिण अफ्रीका ने भारत को तीन विकेट से हराकर टूर्नामेंट में महिला इन ब्लू को उनकी पहली हार दी. ICC की मीडिया रिलीज में कहा गया, “म्लाबा को ICC कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 2.5 का उल्लंघन करते हुए पाया गया. यह ‘ऐसी भाषा, क्रियाएं या इशारे करने से संबंधित है जो किसी बल्लेबाज के आउट होने पर उसे अपमानित कर सकते हैं या आक्रामक प्रतिक्रिया को उकसा सकते हैं’.”

View this post on Instagram





Source link