भोपाल से आकर 2 चेन स्नेचिंग की, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार: नर्मदापुरम से मिसरोद तक 400 कैमरों से पकड़ में आया आरोपी; दो फरार – narmadapuram (hoshangabad) News

भोपाल से आकर 2 चेन स्नेचिंग की, नाबालिग आरोपी गिरफ्तार:  नर्मदापुरम से मिसरोद तक 400 कैमरों से पकड़ में आया आरोपी; दो फरार – narmadapuram (hoshangabad) News



एएसपी अभिषेक राजन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर खुलासा किया।

नर्मदापुरम में एक ही दिन में दो चेन स्नेचिंग करने वाले तीन आरोपियों में से एक को अरेस्ट किया है। वह नाबालिग है। तीनों बदमाश भोपाल के रहने वाले है। उन्होंने नर्मदापुरम आकर आधे घंटे के भीतर 2 महिलाओं के गले से मंगलसूत्र का पेंडल और सोने की चेन झपट भाग

.

आरोपियों की पहचान करने के लिए नर्मदापुरम पुलिस के तीन इंस्पेक्टर की टीम को करीब 400 सीसीटीवी कैमरे खंगालने पड़े। नर्मदापुरम में वारदात के बाद आरोपियों ने मिसरोद थाना क्षेत्र में भी वारदात की थी।

शनिवार शाम 6.30बजे एएसपी अभिषेक राजन ने वारदात का खुलासा किया।

महीने के पहली तारीख को की थी बारदात एएसपी राजन ने बताया 1 अक्टूबर को शाम 5.30 बजे फरियादी मोनिका उमरिया अपनी स्कूटी से लड़की को लेकर बाजार जा रही थी कि, जिला अस्पताल तिराहा चाणक्य फोटो काफी के सामने बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने सोने के मंगलसूत्र पर झपटा मारा था। जिसमें मंगलसूत्र का पैंडल ले गए थे।

जिसके बाद शाम 6 बजे डबल फाटक क्षेत्र में बदमाशों ने सोनिया चौरे के गले में पहनी सोने की चेन खींच भाग निकले थे। दोनों मामले में कोतवाली और देहात थाने में केस केस दर्ज किया।

एसपी सांई कृष्णा थोटा ने मामले को गंभीरता से लेते हुए एसडीओपी जितेंद्र पाठक के नेतृत्व में तीन टीमें बनाई। वारदात के पांचवे दिन पुलिस टीम ने आरोपियों को पहचान कर ली। लेकिन आरोपी घर फरार थे। इसलिए उन्हें पकड़ने के लिए एक टीम ने भोपाल में डेरा जमाएं रखा। एक बाल अपचारी को अरेस्ट कर थाने लेकर आई।

400 सीसीटीवी कैमरे खंगाले, भोपाल में जमाया डेरा एएसपी ने बताया एसडीओपी जितेंद्र पाठक के नेतृत्व कोतवाली थाना टीआई कंचन सिंह ठाकुर, देहात थाना प्रभारी सौरभ पांडे, साइबर सेल इंस्पेक्टर पदम सिंह मौर्य समेत 20 सदस्यों की टीम बनाई। नर्मदापुरम से भोपाल तक करीब 400 सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए।

टीम द्वारा पाया कि संदेही पल्सर बाइक पर सवार तीन युवक भोपाल तिराहा से बुदनी तरफ जाते दिखे। बुदनी, बरखेड़ा, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, मिसरोद व भोपाल तक फूटेज खंगाले गए। एक टीम ने भोपाल में डेरा जमाएं रखा।

संदेही बाइक व युवकों की फोटो व वीडियो दिखाकर शुक्रवार रात को घटना के संदेही बाल अपचारी को ग्यारह मील ओवरब्रिज से रोका। पूछताछ करने पर उसने दो अन्य साथियों के साथ वारदात करना स्वीकार किया।

वारदात के बाद हबीबगंज में पी शराब, नंबर प्लेट बदली चेन स्नेचिंग की वारदात करने वाले आरोपी जीशान खान निवासी अर्जुन नगर मैंदा मील भोपाल और दो नाबालिग बाल अपचारी है। सभी भोपाल के रहने वाले है। आरोपियों ने पल्सर बाइक 125 से वारदात की थी। जिसकी नंबर आरोपियों ने बदल ली थी।

वारदात के बाद आरोपियों ने भोपाल में हबीबगंज में नर्मदापुरम रोड स्थित शराब दुकान पर शराब पी थी। सीसीटीवी फुटेज में आरोपी शराब पीते नजर आ रहे है। आरोपियों द्वारा जिला भोपाल के मिसरोद एवं कोलार थाना क्षेत्र में भी वारदात की थी।

बाल अपचारी को किशोर न्याय बोर्ड के समक्ष पेश किया जाएगा।

तीन इंस्पेक्टर समेत 20 पुलिस जवान रहे शामिल कोतवाली थाना प्रभारी कंचन सिंह ठाकुर, देहात थाना प्रभारी सौरभ पाण्डेय, साइबर सेल निरीक्षक पदम सिंह मौर्य, उपनिरीक्षक महेश जाट, भगवत सिंह उइके,सउनि संजय रघुवंशी, सउनि प्रवीण शर्मा, प्रधान आरक्षक नवीन दुबे, रीतेश यदुवंशी, आरक्षक चेतन नरवरे, कपिल विश्वकर्मा, जितेंद्र सिंह राजपूत, सुनील साहू, प्रशांत राजपूत, पंकेश बघेला,हरीश डिगारसे, अविनाशी हरोड़े, गजेन्द्र डडोरे, सायबर सेल आरक्षक संदीप यदुवंशी व दीपेश की महत्त्वपूर्ण भूमिका रही। एएसपी अभिषेक राजन ने बताया टीम को नगद पुरस्कार दिया जाएगा।



Source link