Last Updated:
Shubman Gill: शुभमन गिल ने दिल्ली टेस्ट के दौरान शतक जड़ा. इस दौरान एक महिला फैन हाथ में आई लाव शुभमन का पोस्टर लिए नजर आई. देखते ही देखते इस महिला की तस्वीर सोशल मीडिया पर छा गई. लोग पूछ रहे हैं कि आखिर यह महिला कौन है, जो भारतीय टेस्ट और वनडे कप्तान को प्रपोज कर रही है.
भारत-वेस्टइंडीज दिल्ली टेस्ट इस वक्त कप्तान शुभमन गिल के शतक की वजह से चर्चा में है. एक और कारण भी है, जिसके चलते गिल सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. मोस्ट एलिजिबल बैचलर के तौर पर पहचाने जाने वाले गिल को आज लाइव मैच के दौरान लव प्रपोजल मिला. मैच देखने आई एक मिस्ट्री गर्ल पर गिल को प्रपोज किया. हाथ में एक कागज पर ‘आई लव शुभमन’ लिखी एक बेहद ही खूबसूरत महिला नजर आई. जैसे ही यह फोटो सोशल मीडिया पर आई, हर किसी ने इसपर कमेंट करना शुरू कर दिया.
शुभमन गिल इस वक्त महज 26 साल के हैं. उनका नाम कभी सारा तेंदुलकर तो कभी सारा अली खान के साथ जुड़ता रहा है. गिल की क्यूट स्माइल पर लड़कियां मरती हैं. गिल कब और किससे शादी करेंगे, यह तो वक्त ही बताएगा. लेकिन यह सभी जानते हैं कि गिल के चाहने वालों में लड़कियों की कमी नहीं है.