मैदान पर शुभमन गिल पर दिखाया गुस्सा, फिर बाहर आकर यशस्वी ने दिया बयान

मैदान पर शुभमन गिल पर दिखाया गुस्सा, फिर बाहर आकर यशस्वी ने दिया बयान


Last Updated:

Yashasvi Jaiswal run out controversy: यशस्वी जायसवाल दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ 175 रन की पारी खेलकर रन आउट होकर लौटे. शुभमन गिल के साथ तालमेल की कमी की वजह से वो डबल सेंचुरी से चूके गए.

यशस्वी जायसवाल ने दिल्ली टेस्ट में हुए रन आउट विवाद पर तोड़ी चुप्पी

नई दिल्ली. दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ भारतीय ओपनर यशस्वी जायसवाल 175 रन के स्कोर पर रन आउट होकर वापस लौटे. कप्तान शुभमन गिल के साथ तालमेल की कमी की वजह से वो डबल सेंचुरी लगाने से चूक गए. आउट होने के बाद उन्होंने मैदान पर सबके सामने गुस्सा दिखाया. दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद यशस्वी का रन आउट विवाद पर दिया बयान चर्चा में है. उन्होंने इस बारे में कहा कि ऐसी चीजें तो मैच में होती रहती है. कप्तान शुभमन गिल को लेकर उनका गुस्सा पूरी तरह से शांत हो गया है.

भारत के बाएं हाथ के ओपनिंग बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल दूसरे टेस्ट की पहली पारी में वेस्टइंडीज के खिलाफ अरुण जेटली स्टेडियम में डबल सेंचुरी की ओर बढ़ रहे थे. उनके इस मास्टरक्लास को करीब से देखने के लिए फैंस की भीड़ उमड़ पड़ी थी. हालांकि ऐसा नहीं हो सका क्योंकि मुंबई के इस बल्लेबाज को दूसरे दिन पहले सेशन के दौरान कप्तान शुभमन गिल के साथ एक भयानक गड़बड़ी के बाद 175 रन पर रन आउट होना पड़ा.



Source link