Last Updated:
यशस्वी जायसवाल 25 रन से अपना दोहरा टेस्ट शतक चूक गए. उन्होंने जेडन सिल्स की गेंद पर सिंगल चुराने की कोशिश में अपना विकेट वेस्टइंडीज को तोहफे में दे दिया. रन आउट होने के बाद जायसवाल खुद से बेहद नाराज दिखे.
नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल दोहरे शतक से चूक गए. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय युवा ओपनर से डबल सेंचुरी की उम्मीद थी लेकिन जायसवाल ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार लिया. जहां सिंगल रन नहीं था वहां वह दौड़ पड़े और अपना विकेट गंवा बैठे. रन आउट होने के बाद वह अपना माथा पीटते हुए नजर आए. इसमें सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या जायसवाल को रन आउट कराने में कप्तान शुभमन गिल का बड़ा योगदान था जो नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े थे. हालांकि रन आउट के बाद भी यशवाल ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. भारत के लिए सर्वोच्च निजी पारी खेलने के बाद रन आउट होने के मामले में जायसवाल चौथे नंबर पर पहुंच गए. इस लिस्ट में टॉप पर संजय मांजरेकर हैं जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर एक ही बललेबाज का नाम है जोकि राहुल द्रविड़ हैं.
यशस्वी जायसवाल का सपना टूटा.
Yashasvi Jaiswal started running like a blind man without seeing the fielder and got run out, After being run out, he was trying to put all the blame on Shubman Gill.