यशस्वी जायसवाल को क्या शुभमन गिल ने कराया रन आउट? देखिए वीडियो

यशस्वी जायसवाल को क्या शुभमन गिल ने कराया रन आउट?  देखिए वीडियो


Last Updated:

यशस्वी जायसवाल 25 रन से अपना दोहरा टेस्ट शतक चूक गए. उन्होंने जेडन सिल्स की गेंद पर सिंगल चुराने की कोशिश में अपना विकेट वेस्टइंडीज को तोहफे में दे दिया. रन आउट होने के बाद जायसवाल खुद से बेहद नाराज दिखे.

यशस्वी जायसवाल का सपना टूटा.

नई दिल्ली. यशस्वी जायसवाल दोहरे शतक से चूक गए. वेस्टइंडीज के खिलाफ जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन भारतीय युवा ओपनर से डबल सेंचुरी की उम्मीद थी लेकिन जायसवाल ने अपने ही पैरों पर कुल्हाड़ी मार लिया. जहां सिंगल रन नहीं था वहां वह दौड़ पड़े और अपना विकेट गंवा बैठे. रन आउट होने के बाद वह अपना माथा पीटते हुए नजर आए. इसमें सबसे बड़ा सवाल ये है कि क्या जायसवाल को रन आउट कराने में कप्तान शुभमन गिल का बड़ा योगदान था जो नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े थे. हालांकि रन आउट के बाद भी यशवाल ने अपने नाम एक रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. भारत के लिए सर्वोच्च निजी पारी खेलने के बाद रन आउट होने के मामले में जायसवाल चौथे नंबर पर पहुंच गए. इस लिस्ट में टॉप पर संजय मांजरेकर हैं जबकि दूसरे और तीसरे नंबर पर एक ही बललेबाज का नाम है जोकि राहुल द्रविड़ हैं.

फिरोजशाह कोटला ग्राउंड पर जारी भारत बनाम वेस्टइंडीज टेस्ट के दूसरे दिन यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) अपने कल के नाबाद 173 रन से आगे खेलना शुरू किया. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज जेडन सील्स की गेंद पर उनकी पारी उस समय खत्म हो गई. जायसवाल जब एक रन लेने की कोशिश कर रहे थे तभी वह रनआउट हो गए. भारतीय पारी के 92वें ओवर में सील्स ने ऑफ स्टंप पर फुल लेंथ की गेंद डाली, जिसे यशस्वी ने मिड ऑफ की दिशा में ड्राइव किया और एक रन के लिए भागे. नॉन स्ट्राइक एंड पर खड़े शुभमन गिल ने दिलचस्पी नहीं दिखाई.लेकिन तब तक जायसवाल अपने क्रीज से काफी दूर निकल गए थे. जायसवाल आधे क्रीज से वापस लौटे लेकिन समय रहते अपने क्रीज के अंदर नहीं पहुंच पाए.

यशस्वी जायसवाल का सपना टूटा.



Source link