राज्यमंत्री बोले- समय पर डॉक्टर-कर्मचारी अस्पताल रहें: हरदा में बोले शिवाजी पटेल- अस्पताल में जल्दी सूचना देने पब्लिक एनाउंसिंग सिस्टम एक्टिव रहें – Harda News

राज्यमंत्री बोले- समय पर डॉक्टर-कर्मचारी अस्पताल रहें:  हरदा में बोले शिवाजी पटेल- अस्पताल में जल्दी सूचना देने पब्लिक एनाउंसिंग सिस्टम एक्टिव रहें – Harda News


हरदा जिला अस्पताल में लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने शनिवार को निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। मंत्री पटेल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्

.

उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रूम का भी निरीक्षण किया और पब्लिक एनाउंसिंग सिस्टम को हमेशा चालू रखने के निर्देश दिए, ताकि कोई भी सूचना तत्काल अस्पताल परिसर में पहुंचाई जा सके। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि जिला अस्पताल के रिसेप्शन सेंटर पर हमेशा कर्मचारी तैनात रहें, ताकि मरीजों और उनके परिजनों को उचित मार्गदर्शन मिल सके।

राज्यमंत्री पटेल ने अस्पताल परिसर में स्थित पैथोलॉजी, नया ऑपरेशन थिएटर, प्रसूति गृह, आईसीयू वार्ड और ओपीडी कक्ष का भी गहन निरीक्षण किया।

निरीक्षण के समय पूर्व विधायक टिमरनी संजय शाह, भाजपा जिलाध्यक्ष राजेश वर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एचपी. सिंह सहित अन्य डॉक्टर और कर्मचारी मौजूद थे।

उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में भर्ती मरीजों को निर्धारित समय पर गुणवत्तापूर्ण चाय, नाश्ता और भोजन उपलब्ध कराया जाए। उन्होंने भर्ती मरीजों के परिजनों से भी बातचीत कर भोजन की उपलब्धता और गुणवत्ता के संबंध में जानकारी ली।

मंत्री पटेल ने अस्पताल की साफ-सफाई और अन्य व्यवस्थाओं का भी जायजा लिया। उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे अस्पताल स्टाफ के साथ अच्छा व्यवहार करें और स्टाफ को भी नागरिकों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार करने के निर्देश दिए।



Source link