रायसेन में दीपावली को लेकर नगर पालिका की पहल: घरों से निकलने वाले कचरे को उठाने दिन में दो बार वाहन आएंगे – Raisen News

रायसेन में दीपावली को लेकर नगर पालिका की पहल:  घरों से निकलने वाले कचरे को उठाने दिन में दो बार वाहन आएंगे – Raisen News


दीपावली के मद्देनजर घरों में साफ-सफाई विशेष रूप से होने पर घरों से निकलने वाले कचरे की मात्रा बढ़ जाती है। इसे देखते हुए रायसेन नगर पालिका ने एक नई व्यवस्था लागू की है। अब शहर में कचरा उठाने वाले सभी 9 वाहन अपने निर्धारित वार्डों में दिन में दो बार च

.

शहर को स्वच्छ रखने के लिए पहल शुरू की

यह पहल इसलिए की गई है ताकि लोग घरों से निकलने वाला अतिरिक्त कचरा सड़कों पर न फेंकें और शहर को स्वच्छ रखा जा सके। इससे पहले ये वाहन दिन में केवल एक ही बार चक्कर लगाते थे। नई व्यवस्था के तहत अब दोपहर 2 बजे से शाम 5 बजे के बीच दूसरी बार कचरा लेने के लिए वाहन आएंगे। नगर पालिका सीएमओ सुरेखा जाटव ने शहरवासियों से अपील की है कि वे घरों से निकलने वाले कचरे को सड़कों पर न डालकर केवल कचरा वाहनों में ही डालें। उनका कहना है कि इससे घरों की तरह शहर भी साफ-सुथरा रहेगा।

शहर में दिन में दो बार कचरा वाहन आएगा

शहरवासी इनसे कर सकते है संपर्क

कचरा वाहन संबंधी किसी भी परेशानी के लिए शहरवासी सफाई शाखा के प्रभारी से संपर्क कर सकते है। सफाई शाखा के प्रभारी शशिकांत माहोड़ से मोबाइल नंबर 9713428755 और तरुण चावला से मोबाइल नंबर 9926786575 पर संपर्क कर सकते है।



Source link