Last Updated:
Rinku Singh recalls tough phase: रिंकू सिंह का बचपन बेहद गरीबी में बीता है. इस होनहार क्रिकेटर ने मुश्किल दिनों को याद किया है. रिंकू का कहना है कि आज वह जिस मुकाम पर पहुंचे हैं, इसमें एक शख्स का अहम योगदान रहा है जिसे आज भी वो नहीं भूले हैं. रिंकू के लिए जो शख्स मसीहा बनकर आया उसका नाम मोहम्मद जीशान है जिसने उन्हें क्रिकेट से जुड़ी सभी चीजें उपलब्ध कराई जिसकी उन्हें जरूरत थी.
नई दिल्ली. रिंकू सिंह भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर फिनिशर अपनी जगह बना चुके हैं.टी20 क्रिकेट में रिंकू का कोई सानी नहीं है.वह निर्भीक होकर बल्लेबाजी करते हैं और किसी भी परिस्थिति में घबराते नहीं हैं. रिंकू का बचपन बेहद गरीबी में बीता है. उनके पास क्रिकेट जैसे महंगे खेल को सीखने के लिए क्रिकेट की किट नहीं थी. वह बैट और बॉल नहीं खरीद सकते थे.यहां तक कि क्रिकेट की जर्सी खरीदने को भी उनके पास पैसे नहीं थे. फिर एक शख्स की एंट्री होती है और वह रिंकू के लिए मसीहा बनकर आता है. रिंकू को वो शख्स सारी चीजें दिलवाता है जो एक क्रिकेटर के लिए चाहिए होती हैं. रिंकू आज भी उस शख्स को भुले नहीं हैं. उन्होंने शुरुआती दिनों को याद करते हुए बताया कि उनकी जिंदगी में एक शख्स ऐसा भी आया जब उसने पूरा सामान देकर बाद में छीन भी लिया. लेकिन मोहम्मद जीशान उन लोगों में शामिल नहीं थे.
View this post on Instagram