रीवा के संजय गांधी अस्पताल की ओपीडी में शनिवार को जमकर हंगामा हो गया। इलाज कराने आए मरीजों और उनके परिजनों से अस्पताल के सुरक्षाकर्मियों ने अभद्रता कर दी इसके बाद मामला मारपीट और महिला से बदसलूकी तक पहुंच गया, जिसके बाद मरीजों ने सुरक्षाकर्मी को घेर
.
ओपीडी में लाइन के दौरान हुआ विवाद
घटना शनिवार सुबह करीब 11 बजे की है, जब रेरुआ गांव से आए पुष्पेंद्र पटेल अपने भाई और भाभी को इलाज के लिए लेकर संजय गांधी अस्पताल पहुंचा था। उन्होंने आभा एप के जरिए रजिस्ट्रेशन कर पर्ची निकालने के लिए कतार में लगने की प्रक्रिया शुरू की थी।
इसी दौरान सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे और पुष्पेंद्र के भाई से अभद्रता करने लगे। बात इतनी बढ़ गई कि सुरक्षाकर्मियों ने मारपीट शुरू कर दी। जब बीच-बचाव करने पुष्पेंद्र की भाभी आगे आईं, तो उनके साथ भी बदसलूकी की गई।
लोगों ने बनाया वीडियो
मौके पर मौजूद किसी व्यक्ति ने पूरा घटनाक्रम मोबाइल में रिकॉर्ड कर लिया, जो अब वायरल हो रहा है। मारपीट और दुर्व्यवहार से नाराज लोगों ने मौके पर सुरक्षाकर्मी को घेर लिया और पूछताछ की। घटना के बाद पुष्पेंद्र ने सीएमओ ऑफिस में शिकायत दर्ज कराई है।
अस्पताल प्रबंधन ने कही जांच की बात
संजय गांधी अस्पताल के अधीक्षक डॉ. राहुल मिश्रा ने कहा कि घटना कैसे और क्यों हुई, इसकी जांच कराई जाएगी। अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज चेक किए जाएंगे। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।