शपथ ग्रहण कार्यक्रम को संबोधित करते कलेक्टर।
गुना में प्रदेश रेडक्रॉस सोसायटी के प्रांतीय महासचिव रामेंद्र सिंह ने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी मानवीय संवेदना का प्रतीक है और समाज के हर वर्ग तक सेवा का विस्तार इसकी प्राथमिकता है। वे रेडक्रॉस सोसायटी की नवगठित जिला प्रबंध समिति के दायित्व एवं शपथ ग्र
.
कार्यक्रम में आरएसएस के मध्य क्षेत्र कार्यवाह अशोक अग्रवाल विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे, जबकि कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
शहर के एक गार्डन में आयोजित समारोह की शुरुआत मां सरस्वती एवं भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्वलन के साथ हुई। चेयरमैन डॉ. एल.के. शर्मा ने स्वागत भाषण देते हुए आगामी सेवा कार्यों पर चर्चा की। सचिव डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी ने हाल ही में हुए चुनाव की जानकारी देते हुए नवगठित समिति का परिचय कराया।
कार्यक्रम में उपस्थित नागरिक।
सेवा की शपथ के साथ मिली नई दिशा इस अवसर पर प्रांतीय महासचिव रामेंद्र सिंह ने सभी नवगठित पदाधिकारियों को पद एवं सेवा की शपथ दिलाई। उन्होंने कहा कि रेडक्रॉस सोसायटी समाज के कमजोर वर्गों की सहायता का माध्यम है। जरूरतमंदों तक पहुंचना ही सच्ची सेवा है।
विशिष्ट अतिथि अशोक अग्रवाल ने भी वर्तमान परिस्थितियों में रेडक्रॉस की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि

आपदा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक जागरूकता के क्षेत्र में रेडक्रॉस के कार्य समाज में सकारात्मक परिवर्तन ला सकते हैं।
कार्यक्रम में यह रहे उपस्थित समारोह में कलेक्टर किशोर कुमार कन्याल, तहसीलदार गौरीशंकर बैरवा, तहसीलदार कमल मंडेलिया, प्रदेश प्रतिनिधि नर्मदा शंकर भार्गव,डॉ. लखन धाकड़, डॉ. भूपेंद्र धाकरे सहित बड़ी संख्या में सदस्य एवं नागरिक उपस्थित रहे।कार्यक्रम का संचालन डॉ. रामवीर सिंह रघुवंशी ने किया।