मंदसौर जिले में एच.आई.वी./एड्स की रोकथाम के लिए चलाए जा रहे जन-जागरूकता अभियान के तहत शनिवार को मंदसौर रेलवे स्टेशन पर एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। यह आयोजन जिला एड्स नियंत्रण समिति ने रेलवे विभाग के सहयोग से किया।
.
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य ट्रेनों के आवागमन के दौरान यात्रियों और आमजन को एच.आई.वी./एड्स से बचाव के प्रति जागरूक करना था जिसमें एन.एस.एस. स्वयंसेवकों और रेड क्रॉस सोसाइटी के सदस्यों ने सक्रिय भूमिका निभाई।
यात्रियों को एच.आई.वी. संक्रमण के कारण, लक्षण और बचाव के उपायों की विस्तृत जानकारी दी गई।
बताया गया कि यह वायरस शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है। संक्रमण फैलने के चार प्रमुख कारण हैं: असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सुई या सिरिंज का साझा उपयोग, संक्रमित रक्त या रक्त उत्पादों का संक्रमण, और संक्रमित माँ से बच्चे में संक्रमण।
उपस्थित स्वास्थ्य अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि एच.आई.वी. संक्रमण का इलाज संभव है और उचित उपचार से संक्रमित व्यक्ति सामान्य जीवन जी सकता है। सभी को सुरक्षित यौन व्यवहार अपनाने, केवल प्रमाणित ब्लड बैंक से रक्त लेने और सुई/सिरिंज का साझा उपयोग न करने की सलाह दी गई।
कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय हेल्पलाइन नंबर 1097 की जानकारी भी साझा की गई, जिस पर एच.आई.वी./एड्स से संबंधित किसी भी जानकारी या परामर्श के लिए संपर्क किया जा सकता है। यात्रियों को जानकारीपूर्ण पंपलेट भी वितरित किए गए।
इस दौरान पर डॉ. सुरेश गुप्ता, डॉ. कुमार सलील, श्रीमती गीता सैनी, श्री राजेश रजक, रेड क्रॉस के सदस्य, एन.एस.एस. स्वयंसेवक और रेलवे अधिकारी उपस्थित रहे।