विमेंस वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड Vs श्रीलंका: कोलंबो में 5वीं बार होगा सामना, पिछले चारों मैच ENG ने जीते

विमेंस वर्ल्ड कप में आज इंग्लैंड Vs श्रीलंका:  कोलंबो में 5वीं बार होगा सामना, पिछले चारों मैच ENG ने जीते


स्पोर्ट्स डेस्क20 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप के 12वें लीग स्टेज मुकाबले में इंग्लैंड का सामना श्रीलंका से होगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से शुरू होगा। टॉस 2:30 बजे होगा।

दोनों टीमें कोलंबो में पांचवीं बार आमने-सामने होंगी। इससे पहले खेले चारों मैच इंग्लैंड ने जीते हैं।

इंग्लैंड ने पिछले मैच में बांग्लादेश को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में दूसरी जीत दर्ज की है। इंग्लैंड पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है।

दूसरी ओर, श्रीलंका ने अपना पहला मैच भारत के खिलाफ खेला, जिसमें वह 59 रन से हार गई। टीम का दूसरा मैच बारिश के कारण रद्द रहा था। श्रीलंका टीम इस समय छठे स्थान पर है।

वर्ल्ड कप में 7वीं बार होगा सामना इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच अब तक 20 विमेंस वनडे खेले गए हैं। इनमें इंग्लैंड का पलड़ा पूरी तरह भारी रहा है। इंग्लिश टीम ने 17 मुकाबले जीते। वहीं, श्रीलंका टीम महज 1 मुकाबला जीत सकी। जबकि बारिश के कारण 2 मैचों के रिजल्ट नहीं निकल सके। वर्ल्ड कप में 6 मैच खेले गए, जिसमें इंग्लैंड ने 5 और श्रीलंका ने 1 मैच जीता।

राणावीरा ने भारत के खिलाफ 4 विकेट झटके थे श्रीलंका की शुरुआत टूर्नामेंट में अच्छी नहीं रही। टीम को पहले मैच में भारत के खिलाफ हार मिली थी। हालांकि टीम की कप्तान चमारी अटापट्टू ने इस मैच में 43 रन की पारी खेली थी। वहीं, इनोका राणावीरा ने बॉलिंग में अच्छा प्रदर्शन किया था। राणावीरा ने 4 विकेट झटके थे। इस मैच में श्रीलंका की कोशिश टूर्नामेंट में पहली जीत दर्ज करने की होगी।

हीदर नाइट ने सबसे ज्यादा रन बनाए टूर्नामेंट में इंग्लैंड के लिए हीदर नाइट ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। नाइट ने 2 मैचों में 79 रन बनाए। बॉलिंग में लिंसी स्मिथ टॉप पर हैं। स्मिथ पहले 2 मैचों में 5 विकेट झटके हैं।

कोलंबो में 25वां विमेंस वनडे खेला जाएगा स्पिनर्स को इस मैदान पर काफी मदद मिलती है। बांग्लादेश ने अपने स्पिन अटैक के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ 7 विकेट से जीत दर्ज की थी। यहां अब तक 24 विमेंस वनडे खेले गए। 14 में पहले बैटिंग करने वाली टीम और 10 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली। इस वर्ल्ड कप में यहां चौथा मैच खेला जाएगा।

कोलंबो में आज बारिश की आशंका आज कोलंबो का तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। मैच के दिन बारिश की आशंका भी है। आज यहां बारिश के 58% चांस हैं। यहां 4 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया-श्रीलंका मुकाबला बारिश के कारण रद्द रहा था।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-XI इंग्लैंड: एमी जोन्स (विकेटकीपर), टैमी ब्यूमोंट, हीदर नाइट, एमा लंब, नैट सिवर-ब्रंट (कप्तान), सोफिया डंकली, एलिस कैप्सी, चार्ली डीन, सोफी एक्लेस्टोन, लिंसी स्मिथ, लॉरेन बेल।

श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विश्मी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, निलाक्षी डी सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), अचिनी कुलासुरिया, सुगंधिका कुमारी, उद्देशिका प्रबोधनी और इनोका राणावीरा।

खबरें और भी हैं…



Source link