शहडोल में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत: रात में जुताई के लिए जा रहा था खेत, नदी के पास हुआ हादसा – Shahdol News

शहडोल में ट्रैक्टर पलटने से ड्राइवर की मौत:  रात में जुताई के लिए जा रहा था खेत, नदी के पास हुआ हादसा – Shahdol News


शहडोल जिले के गोहपारू थाना क्षेत्र के बेलहा गांव में एक ट्रैक्टर पलटने से उसके चालक की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब चालक अपने खेत की जुताई करने के लिए ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है।

.

पुलिस के अनुसार, मृतक की पहचान बीरभान सिंह (27) पुत्र भगवानदास सिंह, निवासी बेलहा के रूप में हुई है। बीरभान अपने खेत की जुताई के लिए अपना ट्रैक्टर लेकर जा रहा था। खेत से पहले एक स्थानीय नदी के पास उसने ट्रैक्टर इंजन से नियंत्रण खो दिया, जिससे वाहन अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा। इंजन के नीचे दबने से बीरभान की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

हादसा देखकर स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और चालक को निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों की सूचना पर गोहपारू थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब चार घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद इंजन के नीचे दबे शव को बाहर निकाला।

थाना प्रभारी राजकुमार मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी। नदी के पास गड्ढे में ट्रैक्टर पलटा हुआ था और चालक का शव इंजन के नीचे दबा था। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर विवेचना शुरू कर दी है।



Source link