शहनाज अख्तर ने देवी गीतों से बांधा समां, झूमे भक्त: बालाघाट-वारासिवनी में दुर्गा उत्सव समिति की ओर से जागरण; झांकियां भी प्रस्तुत – Balaghat (Madhya Pradesh) News

शहनाज अख्तर ने देवी गीतों से बांधा समां, झूमे भक्त:  बालाघाट-वारासिवनी में दुर्गा उत्सव समिति की ओर से जागरण; झांकियां भी प्रस्तुत – Balaghat (Madhya Pradesh) News


शहनाज अख्तर के भजनों पर झूमे भक्त, जागरण में उमड़ा जनसैलाब।

बालाघाट जिले में दुर्गा उत्सव के समापन के बाद जागरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। इसी क्रम में शुक्रवार रात बालाघाट और वारासिवनी में देवी गीतों से सजे जागरण आयोजित हुए, जिनमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए।

.

गायिका शहनाज अख्तर ने भजनों की प्रस्तुति दी

वारासिवनी में सम्राट दुर्गा उत्सव समिति की ओर से भजन संध्या का आयोजन किया गया। इसमें देवी गीतों की प्रसिद्ध गायिका शहनाज अख्तर ने अपनी प्रस्तुति दी। उन्होंने ‘तू जग जननी तू जग करणी’, ‘रंग दे मां की चुनरिया’, ‘मैं तो जाऊं बलिहारी ओ शेरोवाली’ और ‘ये चमक ये दमक तेरे दरबार की’ जैसे भजनों की प्रस्तुती दी।

इसके के साथ-साथ ‘महाकाल की महाकाली’ और ‘बाजे डंका काली का’ देवी भजनों से समां बांधा। अख्तर ने ‘भगवा लहराएंगे’ और ‘हिंदू जागो तो’ धार्मिक और राष्ट्रवादी गीत भी गाए।

समिति के सदस्यों ने माता की आरती कर कार्यक्रम शुरू किए।

वहीं, बालाघाट में जनजागृति दुर्गोत्सव समिति ने जागरण ग्रुप का आयोजन किया। यहां कलाकारों ने देवी गीतों के साथ-साथ भगवान हनुमान, मां काली और राधा-कृष्ण की मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत कीं। इन प्रस्तुतियों को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग एकत्रित हुए।

देखिए 2 तस्वीर…

गायिका के भजन सुनने बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

गायिका के भजन सुनने बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए।

कार्यक्रम में मां काली की मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत कीं।

कार्यक्रम में मां काली की मनमोहक झांकियां भी प्रस्तुत कीं।



Source link