शाजापुर में सड़क पर बेहोशी की हालत में मिला युवक: डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ पीने की आशंका जताई; इंदौर रेफर – shajapur (MP) News

शाजापुर में सड़क पर बेहोशी की हालत में मिला युवक:  डॉक्टरों ने जहरीला पदार्थ पीने की आशंका जताई; इंदौर रेफर – shajapur (MP) News



शाजापुर जिले के सुनेरा थाना क्षेत्र अंतर्गत मोल्टा गांव का एक युवक शुक्रवार रात 10 बजे करीब सड़क पर बेहोशी की हालत में मिला। सूचना मिलने पर डायल 112 मौके पर पहुंची और युवक को शाजापुर जिला अस्पताल पहुंचाया गया।

.

डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के दौरान जहरीले पदार्थ के सेवन की आशंका जताई, क्योंकि उसके मुंह से झाग निकल रहा था। युवक की गंभीर हालत को देखते हुए उसे इंदौर रेफर कर दिया गया।

अस्पताल पुलिस चौकी पर पदस्थ एसआई बाबूलाल डाबी ने बताया कि युवक की पहचान मोल्टा निवासी राजेश के रूप में हुई है। उसे डायल 112 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया। पुलिस फिलहाल मामले की जांच में जुटी है और घटना के कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।

घायल राजेश के चाचा कमल ने जानकारी दी कि उन्हें अस्पताल से फोन आया था कि उनके भतीजे ने जहरीली पदार्थ पी ली है। उन्होंने बताया कि राजेश मजदूरी का काम करता है और किसी विवाद के चलते उसने यह कदम उठाया। चाचा कमल ने यह भी आरोप लगाया कि राजेश के साथ किसी ने मारपीट भी की थी।



Source link