‘शावा-शावा’ पर झूमीं Emirates की हसीनाएं, देखकर शाहरुख को भी लगेगा- कुछ-कुछ होता तो है! देखें VIDEO

‘शावा-शावा’ पर झूमीं Emirates की हसीनाएं, देखकर शाहरुख को भी लगेगा- कुछ-कुछ होता तो है! देखें VIDEO


Last Updated:

महिला विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दौरान क्रिकेट फैंस को एक अनोखा सरप्राइज मिला. एमिरेट्स एयरलाइंस के केबिन क्रू ने मैदान पर शाहरुख खान की फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ के टाइटल ट्रैक पर शानदार डांस किया.

(फोटो क्रेडिट- Instagram)

नई दिल्ली. महिला विमेंस वर्ल्ड कप 2025 बहुत ही शानदार अंदाज में खेला जा रहा है. अब टूर्नामेंट में 12 अक्टूबर को भारत की महिला टीम और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम के बीच मुकाबला खेला जाएगा. इस बीच क्रिकेट के मैदान में इस बार बॉलीवुड का तड़का छा गया. दरअसल, विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के दौरान एमिरेट्स (Emirates) एयरलाइन की केबिन क्रू ने सबको चौंका दिया जब उन्होंने शाहरुख खान के सुपरहिट गाने ”कुछ कुछ होता है” पर शानदार डांस किया.

सोशल मीडिया पर वायरल हुए इस वीडियो में क्रू मेंबर्स एयरलाइन की यूनिफॉर्म में ग्राउंड पर एंट्री लेते दिखते हैं और फिर शाहरुख खान के सिग्नेचर पोज के साथ डांस शुरू कर देते हैं. दर्शकों ने भी तालियों और शोर के साथ इस परफॉर्मेंस का स्वागत किया. इसके बाद क्रू मेंबर्स ने ‘कभी खुशी कभी गम’ फिल्म के मशहूर गाने ‘शावा शावा” पर भी डांस किया.

सोशल मीडिया पर मिली-जुली प्रतिक्रिया
वीडियो देखकर फैंस बोले- Never saw this coming! यानी ऐसा सरप्राइज किसी ने सोचा भी नहीं था. हालांकि, सोशल मीडिया पर कुछ लोगों ने इसे पसंद किया, तो कुछ ने इसे “अजीब” बताया. एक यूजर ने लिखा, “यह शानदार है!”, जबकि दूसरे ने पूछा, “क्रिकेट मैच में एयर होस्टेस क्यों डांस कर रही हैं?”

View this post on Instagram





Source link