शुभमन गिल ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा: टेस्ट के शतक और औसत में आगे निकले, WTC में रोहित शर्मा से भी ज्यादा शतक

शुभमन गिल ने बाबर आजम को पीछे छोड़ा:  टेस्ट के शतक और औसत में आगे निकले, WTC में रोहित शर्मा से भी ज्यादा शतक


दिल्ली10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन भारत मजबूत स्थिति में पहुंच गया है। कप्तान शुभमन गिल के नाबाद शतक के बाद भारत ने 518/5 के स्कोर पर पहली पारी घोषित की। टीम ने वेस्टइंडीज के 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भी भेज दिया।

शनिवार का दिन शुभमन गिल के रिकॉर्ड्स के नाम रहा। उन्होंने टेस्ट औसत और शतक के मामले में पाकिस्तान के बाबर आजम को पछाड़ दिया। वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में गिल भारत के हाईएस्ट स्कोरर बने। उन्होंने WTC में सेंचुरी के मामले में पूर्व भारतीय कप्तान रोहित शर्मा को पीछे छोड़ा।

दिल्ली टेस्ट में दूसरे दिन के टॉप रिकॉर्ड्स और मोमेंट्स…

1. टेस्ट में औसत और शतक के मामले में बाबर से आगे निकले गिल भारतीय कप्तान शुभमन गिल ने टेस्ट क्रिकेट के आंकड़ों में पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है। गिल अब औसत और शतकों की संख्या के मामले में बाबर से आगे निकल गए।

शुभमन ने अब तक 39 टेस्ट में 43.47 की औसत से 2826 रन बनाए हैं, जिसमें 10 शतक शामिल हैं। वहीं, बाबर आजम ने 59 टेस्ट में 42.77 की औसत से 4235 रन बनाए हैं, लेकिन उनके खाते में 9 शतक ही हैं।

गिल ने बाबर से 20 मैच कम खेलकर भी उनसे ज्यादा शतक लगा दिए और उनका बल्लेबाजी औसत भी बेहतर है। गिल का बेस्ट स्कोर 269 रन है, जबकि बाबर का 196 रन है। हालांकि, बाबर ने गिल से कहीं ज्यादा 29 अर्धशतक बनाए हैं। गिल 8 फिफ्टी ही लगा सके।

2. वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में गिल ने रोहित को पछाड़ा भारतीय कप्तान शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप (WTC) में भारत के लिए सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए। गिल ने अब तक WTC में 10 शतक लगाए हैं। उन्होंने रोहित शर्मा को पीछे छोड़ दिया। रिकॉर्ड में पूर्व कप्तान रोहित 9 शतकों के साथ दूसरे स्थान पर खिसके।

3. गिल ने कोहली के रिकॉर्ड की बराबरी की कप्तान शुभमन गिल ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा टेस्ट शतक में विराट कोहली की बराबरी कर ली। गिल ने 2025 में बतौर कप्तान पांचवां शतक लगाया। विराट ने 2017 और 2018 में दो बार एक साल में 5-5 टेस्ट शतक लगाए थे।

4. WTC में गिल सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय शुभमन गिल वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। गिल ने अब तक 71 पारियों में 2826 रन बना लिए। उन्होंने ऋषभ पंत (67 पारियों में 2731 रन) और रोहित शर्मा (69 पारियों में 2716 रन) जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ते हुए पहला स्थान हासिल किया।

5. गिल चौथे सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले भारतीय कप्तान शुभमन गिल बतौर कप्तान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे तेज 1000 रन बनाने वाले चौथे भारतीय बने। गिल ने यह मुकाम अपनी 17वीं पारी में हासिल किया। रिकॉर्ड में पहले नंबर पर सुनील गावस्कर और विराट कोहली हैं। दोनों ने 15-15 पारियों में एक हजार रन बना लिए थे।

6. गिल ने 12 इनिंग में 5वां टेस्ट शतक लगाया शुभमन गिल बतौर कप्तान सबसे तेज 5 टेस्ट शतक लगाने वाले दुनिया के तीसरे बल्लेबाज बन गए। उन्होंने पांचवां शतक अपनी 12वीं पारी में ही लगा दिया। इस मामले में गिल इंग्लैंड के एलिस्टर कुक (9 इनिंग) और भारत के सुनील गावस्कर (10 इनिंग) से ही पीछे रहे।

मोमेंट्स… 1. यशस्वी जायसवाल रनआउट हुए दूसरे दिन की शुरुआत में ही ओपनर यशस्वी जायसवाल 175 रन बनाकर रनआउट हो गए। जायसवाल ने जैडन सील्स की फुलर लेंथ बॉल को मिड ऑफ की ओर खेला और रन लेने के लिए निकल पड़े। नॉन स्ट्राइकर एंड पर खड़े कप्तान गिल ने रन लेने से इनकार किया, तब तक जायसवाल काफी आगे आ चुके थे। चंद्रपॉल के थ्रो पर विकेटकीपर इमलाक ने उन्हें रनआउट कर दिया।

यशस्वी जायसवाल 175 रन बनाकर रन आउट हो गए।

यशस्वी जायसवाल 175 रन बनाकर रन आउट हो गए।

2. फिलिप ने नीतीश रेड्‌डी का कैच छोड़ा 101वें ओवर में भारतीय ऑलराउंडर नीतीश कुमार रेड्‌डी को जीवनदान मिला। जोमेल वारिकन के ओवर की दूसरी बॉल पर एंडरसन फिलिप से मिड ऑफ पर कैच ड्रॉप हो गया। रेड्डी ने 4 चौके और 2 छक्के लगाकर 43 रन बनाए।

नीतीश रेड्डी ने 54 बॉल पर 43 रन बनाए।

नीतीश रेड्डी ने 54 बॉल पर 43 रन बनाए।

3. जुरेल को जीवनदान, विकेटकीपर इमलाक से कैच छूटा वेस्टइंडीज के विकेटकीपर टेविन इमलाक ने ध्रुव जुरेल को जीवनदान दिया। 132.1 ओवर में रोस्टन चेज की गेंद पर भारतीय बल्लेबाज ध्रुव जुरेल ने कट शॉट खेला। जुरेल के बल्ले का अंदरूनी किनारा लगा। विकेटकीपर इमलाक ने अपनी बाई ओर डाइव लगाई, लेकिन वह गेंद को सिर्फ ग्लव से छू पाए और कैच छूट गया।

जुरेल के कट शॉट पर विकेटकीपर इमलाक ने कैच छोड़ दिया।

जुरेल के कट शॉट पर विकेटकीपर इमलाक ने कैच छोड़ दिया।

4. सुदर्शन कैच लेने के बाद इंजर्ड हुए 8वें ओवर में वेस्टइंडीज ने पहला विकेट गंवाया। ओपनर जोन कैम्पबेल 10 रन बनाकर रवींद्र जडेजा की गेंद पर साई सुदर्शन के हाथों कैच हो गए। जडेजा ने गेंद ऑफ स्टंप के बाहर फेंकी, जिस पर कैंपबेल ने पूरी ताकत से स्वीप शॉट खेला।

शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर साई सुदर्शन ने गेंद को आता देख अपनी आंखें बंद कर लीं और खुद को बचाने के लिए नीचे झुक गए। लेकिन, जैसे ही वे नीचे झुके, गेंद हेलमेट और छाती से टकराते हुए उनके हाथ में फंस गई। यह कैच देखकर जॉन कैंपबेल हैरान रह गए। कैच लेने के बाद साई सुदर्शन की उंगली पर चोट लगी, जिस वजह से उन्हें मैदान से बाहर जाना पड़ा। उनकी जगह देवदत्त पडिक्कल फील्डिंग करने आए।

साई सुदर्शन ने शॉर्ट लेग पर जोन कैम्पबेल का शानदार कैच लपका।

साई सुदर्शन ने शॉर्ट लेग पर जोन कैम्पबेल का शानदार कैच लपका।

——————————–

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

भारत दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज से 378 रन आगे

टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट के दूसरे ही दिन वेस्टइंडीज पर मजबूत पकड़ बना ली है। टीम 378 रन से आगे है। भारत ने टी-ब्रेक से पहले 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पहली पारी घोषित की। फिर दिन का खेल खत्म होते-होते कैरेबियाई टीम के 4 बैटर्स को पवेलियन भी भेज दिया। पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link