सतना में अपहरण-दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार: शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप, रिश्तेदारी में हुई थी पहचान – Satna News

सतना में अपहरण-दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार:  शादी का झांसा देकर युवती से किया रेप, रिश्तेदारी में हुई थी पहचान – Satna News



सतना की कोलगवां पुलिस ने नाबालिग के अपहरण और दुष्कर्म के आरोपी वीरेंद्र उर्फ गुल्लू (24) को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह कार्रवाई पीड़िता की शिकायत के बाद की गई। पुलिस ने मामले की तफ्तीश तुरंत शुरू कर दी थी।

.

पुलिस के अनुसार, आरोपी नाबालिग से रिश्तेदारी में आते-जाते समय मिला और उसने उसे शादी का झांसा देकर अपने साथ सतना ले आया। आरोपी ने नाबालिग को किराए के कमरे में रखा और उसके साथ संबंध बनाए।

जब पीड़िता ने शादी के लिए विरोध किया, तो आरोपी ने उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। पीड़िता ने कई प्रयासों के बाद 10 अक्टूबर की सुबह किसी तरह आरोपी के चंगुल से बाहर निकलने में सफलता पाई।

इसके बाद पीड़िता ने अपने परिजनों से संपर्क किया और कोलगवां थाने जाकर शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने कुछ ही घंटों में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया, जिससे इलाके में राहत की भावना फैल गई।



Source link