कटनी शहर के कोतवाली थाना क्षेत्र स्थित सर्राफा बाजार में राधे ज्वेलर्स में चोरी का प्रयास किया गया। चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर प्रवेश किया। घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है।
.
चोरों ने दुकान के पास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया, हालांकि उनकी तस्वीरें कैमरे में कैद हो गई हैं। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, चोरों ने दुकान में घुसने के बाद चोरी का प्रयास किया।
दुकान संचालक राधेश्याम को पुलिस से सूचना मिलने पर वे तत्काल मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि दुकान का ताला टूटा हुआ था और लगभग ढाई लाख रुपये मूल्य की चांदी की सामग्री चोरी हो गई है।
सीसीटीवी में भी चोर नजर आए हैं।
राधेश्याम के अनुसार, चोरों ने तिजोरी तोड़ने की भी कोशिश की, लेकिन औजार टूट जाने के कारण वे सफल नहीं हो पाए।

कोतवाली थाना प्रभारी राखी पांडेय ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। उनका कहना है कि मौके से कोई खास सामान चोरी नहीं हुआ है, केवल दुकान का ताला टूटा पाया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।