Last Updated:
Yashasvi Jaiswal Run Out: यशस्वी जायसवाल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे मैच में रनों की बारिश कर दी. ऐसे में उम्मीद की जा रही थी आज जायसवाल अपना दोहरा शतक पूरा करेंगे. मोहम्मद कैफ ने माना कि यशस्वी ने वीरेंद्र सहवाग का तिहरा शतक का रिकॉर्ड तोड़ने की काबिलियत है.
भारत और वेस्टइंडीज के बीच जारी दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन आज सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल अपने दोहरे शतक से चूक गए. जायसवाल महज 175 रन के निजी स्कोर पर रनआउट हो गए. एक रन चुराने के लिए यशस्वी ने कॉल किया था, लेकिन कप्तान शुभमन गिल वापस चले गए. ऐसे में यशस्वी डबल सेंचुरी से चूक गए. मैदान पर ही जायसवाल अपना गुस्सा दिखाते हुए नजर आए थे. यशस्वी भले ही दोहरे शतक से चूके हों लेकिन पूर्व भारतीय बैटर मोहम्मद कैफ का मानना है कि वो आने वाले वक्त में वीरेंद्र सहवाग के रिकॉर्ड को भी तोड़ देंगे.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें