Last Updated:
दिल्ली टेस्ट में यशस्वी जायसवाल ने 175, शुभमन गिल ने 129 रन बनाए. साई सुदर्शन ने जॉन कैंपबेल का शानदार कैच पकड़ा. भारत ने 518 रन पर पारी घोषित की.
नई दिल्ली. भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन पहाड़ जैसा स्कोर बनाकर पारी को घोषित करने का फैसला लिया. यशस्वी जायसवाल ने 175 रन की शानदार पारी खेली जबकि कप्तान शुभमन गिल ने 129 रन की नाबाद पारी खेली. भारत ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित की. दूसरे दिन पहली पारी में वेस्टइंडीज को महज 21 रन के स्कोर पर पहला झटका लगा. टीम इंडिया के साई सुदर्शन ने वेस्टइंडीज के ओपनर जॉन कैंपबेल को दूसरे टेस्ट मैच में शानदार कैच लेकर आउट किया.
दिल्ली टेस्ट की पहली पारी में साई सुदर्शन शतक के करीब पहुंचकर चूक गए लेकिन फील्डिंग करते वक्त नहीं चूके. उन्होंने शॉर्ट लेग पर फील्डिंग करते हुए एक ऐसा कैच पकड़ा जिसे देखने के बाद हर कोई हैरान रह गया. सुदर्शन ने रवींद्र जडेजा की गेंद पर कैंपबेल द्वारा दिए गए मौके को अविश्वसनीय रिफ्लेक्स कैच के साथ पकड़ लिया. भारत के खिलाफ पारी की शुरुआत करने पहुंचे कैंपबेल ने घुटना टेककर तेज स्वीप शॉट खेला सामने साई सुदर्शन थे उन्होंने बॉल को आखिरी वक्त तक देखा. शरीर के टकराने के बाद उसे सीने से चिपका लिया. गेंद पर उनको चोट लगने की पूरी संभावना थी लेकिन फिर भी पीछे मुड़ने की जगह वो डटकर खड़े रहे और कैच लपका. हालांकि इस कोशिश में उनको चोट भी लगी और कुछ वक्त तक उनको मैदान से बाहर रहना पड़ा
Sai Sudharsan with a stunning catch 😲
In the Ahmedabad Test, he had been practicing hard with T. Dilip for short-leg catches