सिर्फ ₹2 में अनार-चकरी! बुरहानपुर का यह पटाखा बाजार बना दीवाली का सुपरहिट अड्डा, थैली भर पटाखे सिर्फ ₹500 में

सिर्फ ₹2 में अनार-चकरी! बुरहानपुर का यह पटाखा बाजार बना दीवाली का सुपरहिट अड्डा, थैली भर पटाखे सिर्फ ₹500 में


Last Updated:

MP Famous Patakha Market: बुरहानपुर का फटाका बाजार बना चर्चा का केंद्र ₹2 में अनार-चकरी और ₹500 में थाली भर पटाखे, महाराष्ट्र से भी लोग खरीदारी को पहुंच रहे हैं.

मोहन ढाकले / बुरहानपुर: दीपावली जैसे-जैसे नजदीक आ रही है, बाजारों में रौनक बढ़ती जा रही है. लेकिन इस बार एमपी के बुरहानपुर का पटाखा बाजार सबकी जुबान पर है वजह भी खास है! यहां सिर्फ ₹2 में अनार, चकरी और फुलझड़ी मिल रही है. जी हां, दो रुपए में वो भी रंग-बिरंगे पटाखे जो बच्चों से लेकर बड़ों तक सबको पसंद आते हैं.

यह बाजार रेणुका माता मंदिर के पास लगता है और दीपावली से कुछ दिन पहले ही यहां भीड़ उमड़ने लगती है. दुकान संचालक जयपाल नवानी और सुदेश ठाकुर बताते हैं कि यह जिले का सबसे पुराना और सबसे सस्ता फटाका बाजार है. यहां करीब 70 से ज्यादा दुकानें लगती हैं, और ₹500 में आप थाली भर पटाखे लेकर जा सकते हैं.

इस बाजार की सबसे बड़ी खासियत है कि यहां पर हर जेब के लिए कुछ न कुछ मिल जाता है सस्ते अनार-चकरी से लेकर फैंसी रोशनी वाले पटाखों तक. यही वजह है कि महाराष्ट्र सीमा से लगे गांवों जैसे रावेर, सावदा, भुसावल, वारोली और मुक्ताईनगर तक के लोग भी यहां खरीदारी करने पहुंचते हैं.

दुकानदारों का कहना है कि यहां न सिर्फ दाम सस्ते हैं, बल्कि क्वालिटी भी शानदार है. बच्चे, परिवार, और यहां तक कि थोक व्यापारी भी बड़ी मात्रा में खरीदारी करने आते हैं.

हर साल दीपावली से पहले बुरहानपुर का यह बाजार किसी मेले से कम नहीं दिखता. रोशनी, आवाज़ और खुशियों का ये संगम इस शहर की पहचान बन गया है. स्थानीय निवासी कहते हैं कि अगर सस्ती और बढ़िया क्वालिटी के पटाखे चाहिए, तो बुरहानपुर के फटाका बाजार जैसा दूसरा नहीं.

shweta singh

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,…और पढ़ें

Shweta Singh, currently working with News18MPCG (Digital), has been crafting impactful stories in digital journalism for more than two years. From hyperlocal issues to politics, crime, astrology, and lifestyle,… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

सिर्फ ₹2 में अनार-चकरी! यह पटाखा बाजार बना दीवाली का सुपरहिट अड्डा



Source link