सीधी जिले के मझौली जनपद क्षेत्र के ग्राम ताला में शनिवार शाम एक सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार बोलेरो वाहन ने ग्राम बंजारी निवासी आशीष यादव की बाइक को टक्कर मार दी, जिससे आशीष नाम का युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। उसे प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल सी
.
यह घटना उस समय हुई जब आशीष यादव अपनी बाइक से किसी काम से गांव की ओर जा रहे थे। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, बोलेरो चालक ने वाहन पर से नियंत्रण खो दिया और सामने से आ रहे बाइक सवार को सीधी टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया।
टक्कर इतनी भीषण थी कि आशीष यादव सड़क पर गिर पड़े और उन्हें गंभीर चोटें आईं। स्थानीय लोगों ने तुरंत उन्हें ऑटो से मझौली अस्पताल पहुंचाया। वहां डॉक्टरों ने उनकी गंभीर हालत को देखते हुए उन्हें जिला अस्पताल सीधी रेफर कर दिया। बताया गया है कि घायल आशीष के दाहिने पैर में फ्रैक्चर है और सिर पर भी गहरी चोटें आई हैं।
घटना की सूचना मिलते ही अस्पताल चौकी प्रभारी आर.पी. मांझी मौके पर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। उन्होंने बताया कि घायल युवक की पहचान हो गई है और उसकी शिकायत के आधार पर अज्ञात बोलेरो वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है और फरार चालक की तलाश जारी है।