इस वर्ष कम बारिश के कारण आगामी दिनों में संभावित जल संकट को देखते हुए सीहोर नगर पालिका अध्यक्ष प्रिंस राठौर ने रणनीति पर काम शुरू कर दिया है। शनिवार को उन्होंने इंजीनियर विजय कोली और नगर पालिका अमले के साथ जिला मुख्यालय के समीप स्थित भगवानपुरा और जमो
.
निरीक्षण के दौरान इंजीनियर कोली ने बताया कि कम बारिश के कारण डेम के जल स्तर पर असर पड़ा है। उनके अनुसार, गत वर्ष भगवानपुरा डेम का जल स्तर लगभग 23 फीट था, जो अब घटकर 21 फीट रह गया है। इसी तरह, जमोनिया डेम का जल स्तर पिछले वर्ष लगभग 28 फीट था, जो वर्तमान में 23 फीट है।
जल स्तर में गिरावट को देखते हुए, नपाध्यक्ष राठौर ने पानी की चोरी और दुरुपयोग रोकने के लिए विशेष इंतजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने अमले को यह सुनिश्चित करने को कहा कि डेम के पानी का गलत इस्तेमाल न हो। साथ ही, उन्होंने शहरवासियों से पानी बचाने और व्यर्थ बहाव रोकने की अपील भी की।
नगर पालिका अध्यक्ष राठौर ने बताया कि पानी की समस्या का समाधान करने और शहरवासियों को नियमित रूप से पानी की आपूर्ति सुनिश्चित करने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पूर्व में शहर की जीवनदायिनी सीवन नदी के गहरीकरण और सौंदर्यीकरण का कार्य किया गया था। इसके अलावा, जर्जर पाइपलाइन को दुरुस्त करने के लिए करोड़ों रुपए की राशि स्वीकृत की गई है।
गर्मी के दिनों में जल संवर्धन योजना के तहत सीवन नदी के गहरीकरण का कार्य करवाया गया था, जिसका सकारात्मक असर देखने को मिल रहा है। सीवन नदी लबालब है, जिससे क्षेत्र के बोर रिचार्ज हुए हैं और भूजल स्तर में वृद्धि हुई है। आगामी दिनों में जमुनिया जलाशय और काहिरी बंधान पर पर्याप्त जल भंडारण पर भी जोर दिया जाएगा। सीवन नदी के पानी की चोरी रोकने के लिए भी इंतजाम किए जाएंगे।