सूर्यकुमार यादव क्‍यों नहीं खेल रहे मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी? MCA ने बताया सच

सूर्यकुमार यादव क्‍यों नहीं खेल रहे मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी? MCA ने बताया सच


Last Updated:

सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट में सुपर-हिट हैं। हालांकि वो अब तक भी भारत की वनडे और टेस्‍ट टीम में अपनी जगह पक्‍की नहीं कर पाए हैं. ऐसे में मुंबई के रणजी ट्रॉफी मैच में सूर्या के नहीं खेलने पर सवाल उठाए गए. इसपर एमसीए की तरफ से अपना पक्ष साफ किया गया.

सूर्यकुमार यादव टीम इंडिया के लिए केवल टी20 फॉर्मेट में खेलते हैं.

नई दिल्‍ली. रणजी ट्रॉफी 2025-26 सीजन की शुरुआत होने जा रही है. ऐसे में टीम इंडिया के स्‍टार क्रिकेटर सूर्यकुमार यादव के मुंबई क्रिकेट टीम के स्‍क्‍वाड का हिस्‍सा नहीं होने पर तरह-तरह के सवाल उठने लगे. मुंबई क्रिकेट टीम का रणजी ट्रॉफी में अपना पहला मैच 15 अक्‍टूबर से श्रीनगर के शेर-ए-कश्‍मीर स्‍टेडियम में जम्‍मू-कश्‍मीर के खिलाफ खेलना है. सूर्यकुमार यादव मौजूदा वक्‍त में भारत के लिए केवल टी20 फॉर्मेट में सक्रिय हैं. वो वनडे और टेस्‍ट में जगह नहीं बना पाए हैं. ऐसे में सवाल उठने लगा कि क्‍या SKY की अन्‍य प्रारूपों में दिलचस्‍पी नहीं है?

मुंबई क्रिकेट संघ (एमसीए) की तरफ से इस तरह के सवालों पर सफाई दी गई. उन्‍होंने कहा कि सूर्यकुमार यादव का मुंबई के पहले मैच में नहीं खेलना चयन के कारणों से नहीं बल्कि समय पर उनकी उपलब्धता की पुष्टि न होने के कारण हुआ है. जम्मू-कश्मीर के खिलाफ पहले रणजी मैच के लिए घोषित मुंबई की 16 सदस्यीय टीम में सूर्या नहीं हैं. शार्दुल ठाकुर इस टीम के कप्‍तान हैं. वहीं, सरफराज खान, सिद्धेश लाड, शिवम दुबे जैसे क्रिकेटर इस टीम का हिस्‍सा हैं.

सूर्यकुमार सहित एक बड़ा नाम शामिल नहीं था. भारतीय टी20 कप्तान ने फरवरी 2025 के बाद से कोई प्रथम श्रेणी मैच नहीं खेला है. ऐसे में  उनकी गैर-मौजूदी आश्चर्यजनक थी. 29 अक्टूबर से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली भारत की पांच मैचों की टी20 सीरीज से पहले सूर्यकुमार की लाल गेंद वाले क्रिकेट में वापसी की उम्मीद थी. एमसीए सचिव अभय हडप ने इन अटकलों पर विराम लगा दिया. उन्‍होंने टाइम्‍स ऑफ इंडिया से कहा, “नहीं, स्काई को टीम से बाहर नहीं किया गया है. बस इस मैच के लिए उनकी उपलब्धता की पुष्टि नहीं हुई है. मुंबई क्रिकेट संघ के कर्मचारियों ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की.

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

सूर्यकुमार यादव क्‍यों नहीं खेल रहे मुंबई के लिए रणजी ट्रॉफी? MCA ने बताया सच



Source link