हरी झाड़ियों में छिपा था 10 फीट का अजगर: नर्मदापुरम में युवक पर हमले की कोशिश की; 30 मिनट में रेस्क्यू किया, वीडियो आया – narmadapuram (hoshangabad) News

हरी झाड़ियों में छिपा था 10 फीट का अजगर:  नर्मदापुरम में युवक पर हमले की कोशिश की; 30 मिनट में रेस्क्यू किया, वीडियो आया – narmadapuram (hoshangabad) News


अजगर को आधे घंटे में पकड़ा गया।

नर्मदापुरम के ग्राम बगवाड़ा में शनिवार को धान की फसलों के बीच एक 10 फीट का अजगर नजर आया। खेत में फसलों के बीच अजगर के दिखने से खेत में दहशत की स्थिति बनी। मजदूर काम करने से डर रहे थे। सूचना मिलने के बाद अजगर को देखने वाले लोगों की भीड़ लग गई। उसके रे

.

उदय सराठे और साथी बृजेश के साथ निखिल विश्वकर्मा के खेत में रेस्क्यू शुरू किया। अजगर ने बचने के लिए हरी झाड़ियों में जा छिपा।

हरी झाड़ियों में 10 फीट का अजगर मिला।

करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को निकाला गया।

करीब 30 मिनट की मशक्कत के बाद अजगर को निकाला गया।

आधे घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद अजगर को रेस्क्यू कर लिया गया। इससे पहले अजगर ने रेस्क्यू करने वाले युवक की तरफ मुंह फाड़कर हमला करने की कोशिश की। युवक तुरंत पीछे हो गया। जिससे वो बाल-बाल बच गया। अजगर को तवा नगर के जंगल में छोड़ा जाएगा। जिसे जंगल में सुरक्षित छोड़ा जाएगा। ग्रामीणों को समझाया कि ये सब वन्य जीव इन्हें मारना नहीं चाहिए।



Source link