12वीं पास BJP MLA गोलू शुक्ला की संपत्ति 61 करोड़, कमाई कर देगी दंग!

12वीं पास BJP MLA गोलू शुक्ला की संपत्ति 61 करोड़, कमाई कर देगी दंग!


Last Updated:

मध्य प्रदेश के सबसे अमीर विधायकों की सूची में BJP के विधायक राकेश शुक्ला उर्फ़ गोलू शुक्ला का नाम भी शामिल है. उनके पास कुल संपत्ति 61 करोड़ 53 लाख रुपये से अधिक है.

ख़बरें फटाफट

इंदौर से विधायक गोलू शुक्‍ला केवल 12 वीं पास हैं.

भोपाल.    मध्‍य प्रदेश के सबसे अधिक अमीर विधायकों में से एक राकेश उर्फ गोलू शुक्ला ने अपनी शैक्षणिक योग्यता केवल 12वीं पास घोषित की है. कम पढ़ाई के बावजूद, उनका व्यावसायिक साम्राज्य काफी प्रभावशाली है. वह मुख्य रूप से मटेरियल हैंडलिंग और क्रेन व्यवसाय से जुड़े हुए हैं. राजनीतिक हलकों में उनकी व्यावसायिक सफलता और संपत्ति का फोकस चर्चा का विषय बना हुआ है. उनकी व्यक्तिगत संपत्ति का लेखा-जोखा भी काफी दिलचस्प है. गोलू शुक्ला के पास 5 फॉर्च्यूनर कारें, 8 क्रेन और 3 बंदूकें हैं, जो उनकी व्यावसायिक समृद्धि और व्यक्तिगत निवेश को दर्शाती हैं.

सबसे चौंकाने वाली बात है कि गोलू शुक्‍ला की पत्नी की आय, पति से चार गुना अधिक है. विधायक की पत्नी मुग्धा शुक्ला आय के मामले में उनसे काफी आगे हैं. मुग्धा शुक्ला एक पेट्रोल पंप संचालक हैं. एफिडेविट (शपथ पत्र) के अनुसार, वित्तीय वर्ष 2022-23 में गोलू शुक्ला की आय 12.01 लाख रुपये थी, जबकि उनकी पत्नी मुग्धा शुक्ला की आय उनसे लगभग चार गुना अधिक, यानी 51.31 लाख रुपये रही.

व्यावसायिक सूझबूझ और पारिवारिक निवेशों के बाद मिली सफलता 
इससे पहले, वित्तीय वर्ष 2021-22 में भी यही स्थिति थी, जब गोलू शुक्ला की कमाई 11.11 लाख रुपये थी और उनकी पत्नी ने 37.37 लाख रुपये कमाए थे. ये आंकड़े स्पष्ट रूप से साबित करते हैं कि कम शैक्षणिक योग्यता होने के बावजूद, विधायक गोलू शुक्ला ने अपनी व्यावसायिक सूझबूझ और पारिवारिक निवेशों के दम पर एक बड़ी संपत्ति खड़ी की है, जबकि उनकी पत्नी अपने कारोबार से उनसे अधिक आय अर्जित करती हैं. उनकी यह संपत्ति और आय का आंकड़ा प्रदेश के राजनीतिक और व्यावसायिक गलियारों में समानता और सफलता की एक नई परिभाषा गढ़ रहा है.

विवादों से है पुराना नाता, उज्‍जैन महाकाल मंदिर में भी दिखाया था रसूख 
इंदौर के विधायक राकेश “गोलू” शुक्ला और उनके बेटे रुद्राक्ष शुक्ला तीन माह पहले एक बार फिर विवादों में घिर गए थे. सावन के दूसरे सोमवार को महाकाल मंदिर में भस्म आरती से पहले यह घटना हुई. विधायक गोलू शुक्ला अपने दोनों बेटों, रुद्राक्ष और अजनेश, के साथ दर्शन के लिए पहुंचे थे. जब मंदिर कर्मचारी आशीष दुबे ने गर्भगृह की चौखट पर रुद्राक्ष को रोकने की कोशिश की, तो विधायक ने उसे अंदर आने को कहा. आरोप है कि इस दौरान रुद्राक्ष शुक्ला ने ड्यूटी पर तैनात कर्मचारी आशीष दुबे के साथ अभद्रता की, उसका गला पकड़ा, धक्का दिया और जबरन गर्भगृह में प्रवेश कर लिया. इस घटना ने एक बार फिर रुद्राक्ष शुक्ला को सुर्खियों में ला दिया था.

Sumit verma

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प…और पढ़ें

सुमित वर्मा, News18 में 4 सालों से एसोसिएट एडीटर पद पर कार्यरत हैं. बीते 3 दशकों से सक्रिय पत्रकारिता में अपनी अलग पहचान रखते हैं. देश के नामचीन मीडिया संस्‍थानों में सजग जिम्‍मेदार पदों पर काम करने का अनुभव. प… और पढ़ें

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

12वीं पास BJP MLA गोलू शुक्ला की संपत्ति 61 करोड़, कमाई कर देगी दंग!



Source link