छिंदवाड़ा में 350 पेटी बिना लाइसेंस की शराब के साथ निहाल यादव और नीरज यादव को पकड़ा है। आरोपी से 150 पेटी देसी मसाला और 200 पेटी देसी प्लेन मदिया सहित बोलेरो पिकअप वाहन भी जब्त किया है। उरनाल पुलिस ने 3150 लीटर शराब की कीमत 16 लाख 22 हजार 500 रुपए बता
.
शुक्रवार-शनिवार की रात उमरानाला चौकी पुलिस ने यह कार्रवाई की है।
उमरानाला चौकी प्रभारी पारसनाथ आर्मो ने बताया कि शुक्रवार-शनिवार सौसर-सिल्लेवानी घाटी की ओर से एक सफेद बोलेरो पिकअप (MP09 DZ 8921) में शराब आने की जानकारी मिली थी। टीम के साथ छिंदवाड़ा-नागपुर हाईवे स्थित मोहखेड़ जोड़ पर नाकाबंदी की और संदिग्ध वाहन को रोककर जांच की।
महिंद्रा बोलेरो पिकअप की कीमत करीब ₹7 लाख रुपए बताई जा रही है। इस तरह कुल ₹23 लाख 22 हजार 500 रुपए का माल जब्त किया गया।
बोलेरो वाहन से बरामद शराब