3 खिलाड़ी… जिन्हें राजस्थान रॉयल्स आईपीएल ऑक्शन से पहले कर सकती है रिलीज

3 खिलाड़ी… जिन्हें राजस्थान रॉयल्स आईपीएल ऑक्शन से पहले कर सकती है रिलीज


Last Updated:

राजस्थान रॉयल्स फ्रेंचाइजी आईपीएल की मिनी नीलामी से पहले अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है. इनमें कप्तान संजू सैमसन का नाम टॉप पर है. संजू अगले सीजन आईपीएल में नई टीम में दिखाई दे सकते हैं. आईपीएल के 19वें सीजन के लिए खिलाड़ियों की नीलामी दिसंबर के दूसरे या तीसरे सप्ताह में हो सकती है.

संजू सैमसन को रिलीज सकती है राजस्थान रॉयल्स.

नई दिल्ली. राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के आगामी सीजन से पहले अपने कुछ खिलाड़ियों को रिलीज कर सकती है.पिछले सीजन में राजस्थान की टीम नौंवे नंबर पर रही थी. टीम में कार्यवाहक कप्तान रियान पराग, युवा वैभव सूर्यवंशी और ध्रुव जुरेल के अच्छे प्रदर्शन के बावजूद बतौर टीम राजस्थान रॉयल्स अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई थी. संजू सैमसन का रिलीज़ होना लगभग तय है. राजस्थान रॉयल्स को आईपीएल के 19वें सीजन में नई रणनीति के साथ उतरना होगा.उसे टीम में कुछ प्रभावी ऑलराउंडरों और विशेषज्ञ बल्लेबाजों के लिए जगह बनाना होगा. यह तभी संभव हो पाएगा जब वो कुछ स्टार खिलाड़ियों को टीम से हटाए.

राजस्थान रॉयल्स ने संजू सैमसन (Sanju Samson)को आईपीएल 2026 की नीलामी से पहले रिलीज करने के लिए लगभग तय कर लिया है. टूर्नामेंट के पिछले संस्करण में उनका प्रदर्शन चोटों के कारण प्रभावित हुआ था. जिसकी वजह से वह 14 में से केवल 9 मैच ही खेल पाए थे. संजू ने 2013 में राजस्थान रॉयल्स के साथ अपना करियर शुरू किया था और 2016-17 में कुछ वर्षों के लिए दिल्ली कैपिटल्स चले गए. उसके बाद से वे फिर से राजस्थान रॉयल्स में लौट आए. केरल का यह विकेटकीपर-बल्लेबाज राजस्थान रॉयल्स के सबसे लगातार और सबसे विश्वसनीय बल्लेबाजों में से एक साबित हुआ है, जिसने अपने आईपीएल करियर में 4704 में से 4027 रन राजस्थान रॉयल्स के लिए खेलते हुए बनाए हैं.

महीश तीक्ष्णा को 4.40 करोड़ में खरीदा था
चेन्नई सुपर किंग्स की ओर से रिलीज किए जाने के बाद श्रीलंकाई स्पिनर महीश तीक्ष्णा को आईपीएल 2025 की नीलामी में राजस्थान रॉयल्स ने 4.40 करोड़ रुपये में खरीदा था. हालांकि तीक्ष्णा ने राजस्थान रॉयल्स के साथ बिताए एक सीजन में इतने ही मैचों में 11 विकेट लिए. 37.27 की औसत और 9.26 की इकोनोमी रेट के साथ वह उस सीजन में राजस्थान रॉयल्स के सबसे खराब गेंदबाजों में से एक थे. राजस्थान रॉयल्स 4.40 करोड़ रुपये बचाकर किसी ऐसे गेंदबाज को चुन सकता था जो टीम में बेहतर फिट हो सके.

शिमरोन हेटमेयर का प्रदर्शन फीका रहा था
वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शिमरोन हेटमेयर आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक अच्छे फिनिशर होने की अपनी प्रतिष्ठा पर खरा नहीं उतर पाए. वह 14 मैचों में सिर्फ़ 239 रन ही बना पाए. जिसमें सिर्फ एक अर्धशतक शामिल है. दरअसल, वह सिर्फ एक सीजन आईपीएल 2022 को छोड़कर (314 रन ) अच्छा प्रदर्शन करने में नाकाम रहे हैं. आईपीएल 2025 की मेगा नीलामी से पहले राजस्थान रॉयल्स ने इस कैरेबियाई स्टार को 11 करोड़ रुपये की भारी-भरकम कीमत पर रिटेन किया था. राजस्थान की टीम हेटमायेर को हटाकर बेहतर फिनिशरों को चुन सकती है.

Kamlesh Raiचीफ सब एडिटर

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें

करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें

homecricket

3 खिलाड़ी… जिन्हें राजस्थान रॉयल्स आईपीएल ऑक्शन से पहले कर सकती है रिलीज



Source link