रहली | रबी फसलों की बोवनी के पहले किसानों को डीएपी व ग्रोमोर का विक्रय किया जा रहा है लेकिन दो बोरी डीएपी व दो बोरी ग्रोमोर लेने किसानों को तीन बार लंबी कतार में लग रहा है। इस प्रक्रिया में दो दिन का समय लग जाता है। किसानों का कहना है कि यह समय बहुत
.
दरअसल मंडी प्रांगण से किसानों को डबल लाग द्वारा नकद खाद विक्रय किया जाता है। जिसके लिए तीन काउंटर बने हैं। किसानों को सबसे पहले वह तारीख लिखे कूपन वितरित किए जाते हैं जिस तारीख को खाद मिलेगा। यह कूपन लेने किसानों को लाइन में लगना पड़ता है। अगली लाइन आधार कार्ड जमा करने, फिंगर लगाने व पैसा जमा की होती है। इसमें भी उतना ही समय लगता है जितना कूपन लेने में। अगली कतार गोदाम के सामने लगती है जहां से खाद की बोरिया मिलती है। गोदाम के सामने किसानों को अपना वाहन भी कतार में लगाना पड़ता है। तीन बार कतार में लगकर खाद लेने में किसानों को दो दिन तक मशक्क्त करनी पड़ती है। वार्ड दस निवासी नन्दन ने बताया कि शुरुआती कूपन तो कल मिल गया है, अब आधार कार्ड जमा करने व फिंगर लगाने लाइन में लगेंगे। किसानों का कहना है कि वितरण व्यवस्था में सुधार होना चाहिए।