7 टेस्ट में 6 सेंचुरी …कप्तान बनने के बाद शुभमन के शतकों की सुनामी

7 टेस्ट में 6 सेंचुरी …कप्तान बनने के बाद शुभमन के शतकों की सुनामी


Last Updated:

शुभमन गिल ने टेस्ट कप्तान बनने के बाद 7 टेस्ट में 1 डबल सेंचुरी और 4 शतक लगाए हैं. दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ सेंचुरी जड़ी, यशस्वी जायसवाल और नितीश कुमार रेड्डी के साथ टीम को 400 पार पहुंचाया.

शुभमन गिल ने वेस्टइंडीज के खिलाफ जमाया शतक

नई दिल्ली. भारतीय क्रिकेट टीम की टेस्ट कप्तानी मिलने के बाद शुभमन गिल और भी खतरनाक हो गए हैं. इंग्लैंड में जो हाल अंग्रेजों का किया था वैसा ही घर पर खेलते हुए वेस्टइंडीज के गेंदबाजों को किया है. शुभमन गिल ने दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन शानदार सेंचुरी ठोक टीम इंडिया को पहाड़ जैसे स्कोर पर पहुंचाया. कप्तान बनने के बाद से 7 टेस्ट मैच में उन्होंने 6 बार सैंकड़ा जमाया है. 4 शतक और एक बार दोहरा शतक उनके नाम हो गया है.

शुभमन गिल ने दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन 20 रन से आगे खेलने शुरू किया और 95 बॉल पर 9 चौके की मदद से फिफ्टी पूरी की. इसके बाद अपनी पारी को आगे बढ़ाते हुए उन्होंने जमकर गेंदबाजों की खबर ली. आक्रामक शॉट्स के साथ शुभमन गिल ने शानदार डिफेंस का भी नजारा पेश किया. 177 बॉल पर 13 चौके और 1 छक्का लगाकर कप्तान ने टेस्ट में अपनी 10वां शतक जमाया. उन्होंने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. 175 रन पर यशस्वी रन आउट हुए और इसके बाद नितीश कुमार रेड्डी के साथ मिलकर शुभमन ने टीम के स्कोर को 400 रन को पार पहुंचाया.





Source link