AC Cooler Storage Tips: सर्दी शुरू होते ही AC, कूलर को कैसे रखें? सीख लें ये तरीका, गर्मी में फिर चकाचक चलेंगे

AC Cooler Storage Tips: सर्दी शुरू होते ही AC, कूलर को कैसे रखें? सीख लें ये तरीका, गर्मी में फिर चकाचक चलेंगे


Tips And Tricks: गर्मी बीत चुकी है और सर्द हवाओं ने दस्तक दे दी है. ऐसे में अब वक्त है अपने एसी (AC) और कूलर (Cooler) को आराम देने का. लेकिन, क्या आप जानते हैं, इन्हें सही तरीके से स्टोर करना कितना जरूरी है? अगर आपने सफाई और स्टोरेज का ध्यान नहीं रखा, तो अगली गर्मी में यह मशीनें या तो खराब मिलेंगी या उनकी कूलिंग आधी रह जाएगी. इसलिए कुछ आसान और असरदार ट्रिक्स जानना जरूरी हैं, जिनसे आप AC और कूलर को सर्दियों में सुरक्षित रख सकते हैं.

1. AC को बंद करने से पहले करें डीप क्लीनिंग
एसी को स्टोर करने से पहले उसकी पूरी सफाई जरूरी है. सबसे पहले बिजली का कनेक्शन बंद करें, फिर फिल्टर निकालकर साफ पानी से धो लें. अगर फिल्टर पर ज्यादा धूल या फफूंदी जमा है, तो हल्के साबुन के पानी से साफ करें और धूप में सुखा लें. इनडोर यूनिट के कवर को भी सूखे या माइक्रोफाइबर कपड़े से पोंछ लें ताकि धूल न जमे.

2. आउटडोर यूनिट की सफाई भी जरूरी
बहुत से लोग सिर्फ इनडोर यूनिट की सफाई करते हैं, लेकिन आउटडोर यूनिट में जमा धूल, मिट्टी और मकड़ी के जाले भी एसी की परफॉर्मेंस पर असर डालते हैं. इसे हल्के ब्रश या वैक्यूम क्लीनर से साफ करें. चाहें तो एक हल्का पानी का स्प्रे भी कर सकते हैं. ध्यान रखें कि मोटर और इलेक्ट्रिक हिस्सों में पानी न जाए.

3. AC कवर लगाना न भूलें
सर्दियों के दौरान AC को बिना कवर के छोड़ देना बड़ी गलती है. इससे धूल, नमी और कीड़े-मकोड़े अंदर घुस जाते हैं. इससे गैस लीक या सर्किट फेल जैसी दिक्कतें हो सकती हैं. मार्केट में आपको वाटरप्रूफ और डस्टप्रूफ कवर आसानी से मिल जाएंगे. कवर लगाने से AC लंबे समय तक नए जैसा बना रहता है.

4. कूलर को स्टोर करने से पहले पूरी तरह खाली करें
कूलर को स्टोर करने से पहले टंकी का सारा पानी निकाल दें. अगर पानी जमा रह गया तो उसमें बदबू और फफूंदी बन सकती है, जो अगली बार इस्तेमाल के वक्त परेशानी करेगी. टंकी को ब्रश और साबुन के पानी से धो लें. चाहें तो थोड़ा सा सिरका या नींबू का रस भी डाल सकते हैं, ये बैक्टीरिया खत्म करने में मदद करता है.

5. कूलिंग पैड की सफाई और सुखाना बेहद जरूरी
कूलिंग पैड अगर गीले रह गए तो सर्दियों में इनमें फंगस लग सकती है. पैड को निकालकर धूप में अच्छे से सुखा लें. अगर वे पुराने या सख्त हो गए हैं, तो अगली गर्मी से पहले नए पैड जरूर लगाएं.

6. कूलर को प्लास्टिक शीट या कवर से ढकें
कूलर को बिना कवर के छोड़ देने से उसमें धूल और नमी चली जाती है. इससे उसका मोटर और ब्लोअर जाम हो सकता है. अगर आपके पास खास कवर नहीं है, तो मोटी प्लास्टिक शीट या पुराना बेडशीट भी इस्तेमाल कर सकते हैं. बस ध्यान रखें कि कूलर पूरी तरह सूखा हो.

7. स्टोरेज लोकेशन का ध्यान रखें
AC या कूलर को ऐसी जगह रखें जहां नमी या धूप सीधे न पड़े. गैरेज, स्टोर रूम या घर के किसी सूखे कोने में इन्हें रखना सबसे सही रहेगा. इससे जंग या खराबी की संभावना कम हो जाती है.

8. हर दो महीने में एक बार चेक करें
अगर सर्दियां लंबी चलती हैं तो दो महीने में एक बार कवर हटाकर AC या कूलर को देख लें. इससे अगर कहीं नमी या जंग बनने लगी है, तो उसे समय रहते साफ किया जा सकता है.



Source link