Last Updated:
Tips Andt Tricks: दीवाली पर लक्ष्मी के स्वागत के लिए घर और कार दोनों की सफाई जरूरी है. प्रेशर वॉश, डिटर्जेंट, टॉवल और परफ्यूम से कार को अंदर बाहर चमकदार और ताजगी भरी बनाएं.
Car Cleaning Tips: दीवाली आने वाली है. घरों में सफाई का काम तेजी से चालू है. मान्यता है कि दिवाली वाले दिन साफ-सुथरे घर में ही लक्ष्मी का का प्रवेश होता है. ऐसे में घर हो या गाड़ी सबकी सफाई जरूरी है. घर की सफाई तो हो रही होगी, लेकिन कार की सफाई करना थोड़ा मुश्किल काम बन जाता है. ऐसे में हम आपको कार की सफाई की कुछ आसान टिप्स बता रहे हैं, जिससे आपकी गाड़ी काफी क्लीन हो जाएगी.
गाड़ी की सफाई का पहला स्टेप एक्सटीरियर पर प्रेशर से पानी डालना चाहिए. इससे गाड़ी पर लगी मिट्टी और धूल की परत आसानी से साफ हो जाएगी. पानी के प्रेशर से ही पहियों और ग्रिल साफ करना चाहिए. इससे गाड़ी में लगी गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी. ऐसा करने से गाड़ी तो साफ होगी ही साथ ही जंग लगने और पार्ट्स के खराब होने का खतरा भी कम हो जाएगा.
ऐसा करने से साफ होंगे जिद्दी दाग
एक्सटीरियर के साफ होने के बाद आप कार पर डिटर्जेंट लगाएं. इसके अलावा आप शैंपू या फिर यूनिवर्सल क्लीनर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. थोड़ी देर इसे कार की सतह पर रहने दें. इसके बाद आप पानी और टॉवल से हल्के हाथों से साफ करें. ऐसे में जिद्दी दाग भी आसानी से साफ हो जाएंगे.
आसानी से सुखाए कार को
आपकी कार साफ हो जाए, तो उसे तुरंत सुखाना चाहिए. ऐसा करने से कार पर पानी के दाग नहीं बनते हैं. इसके लिए आप साफ कपड़े का इस्तेमाल करें. कार के चारों पहिए और ग्रिल के साथ रियर बंपर भी साफ कर सकते हैं.
इंटीरियर साफ करना जरूरी
गाड़ी जितनी साफ बाहर होनी चाहिए, उससे भी ज्यादा जरूरी है गाड़ी अंदर से साफ होना चाहिए. अगर गाड़ी के अंदर गंदगी होगी, तो बदबू भी आएगी. इससे इंप्रेशन खराब पड़ सकता है. ऐसे में इसे साफ करने के लिए गाड़ी के अंदर से फिजूल चीजें और कचरे को बाहर निकालना है. फिर सभी फ्लोर मैट को बाहर निकालकर धूल झाड़नी है. आखिर में हल्के गीले कपड़े से इंटीरियर की सफाई करनी है.
ब्यूटिफिकेशन भी जरूरी
गाड़ी के अंदर और बाहर से साफ करने के बाद आप कार के अंदर एक परफ्यूम लगा सकते हैं. वहीं, ग्रिल पर बॉडी और अलॉय को नए जैसा दिखाने के लिए क्रीम का इस्तेमाल कर सकते हैं. ऐसे में आपकी कार अंदर और बाहर से चमक उठेगी.
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म…और पढ़ें
एक दशक से अधिक समय से पत्रकारिता में सक्रिय. प्रिंट मीडिया से शुरुआत. साल 2023 से न्यूज 18 हिंदी के साथ डिजिटल सफर की शुरुआत. न्यूज 18 के पहले दैनिक जागरण, अमर उजाला में रिपोर्टिंग और डेस्क पर कार्य का अनुभव. म… और पढ़ें