विदिशा में अखिल भारतीय यादव महासभा ने मुख्यमंत्री के खिलाफ कथित आपत्तिजनक टिप्पणी का शनिवार को कड़ा विरोध किया है। महासभा ने आरोपी के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई की मांग करते हुए कोतवाली पहुंचकर थाना प्रभारी को ज्ञापन सौंपा।
.
शिकायत में उल्लेख किया गया है कि स्वामी आनंद स्वरूप नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री और डॉ. अंबेडकर के प्रति असंवैधानिक, आपत्तिजनक तथा अपमानजनक बयान दिए हैं। महासभा ने इन टिप्पणियों को डॉ. अंबेडकर का अपमान बताया है, साथ ही कहा कि ये आदिवासी, पिछड़े और विशेष रूप से अनुसूचित जाति एवं जनजाति समुदायों की भावनाओं को आहत करती हैं।
महासभा ने पुलिस प्रशासन से मांग की है कि संबंधित व्यक्ति के खिलाफ आपराधिक प्रकरण दर्ज कर कठोर कार्रवाई की जाए। इसका उद्देश्य भविष्य में ऐसी नफरत फैलाने वाली और संविधान विरोधी बयानबाजी को रोकना है।
महासभा के पदाधिकारियों ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. अंबेडकर ने देश के हर वर्ग को समान अधिकार दिलाने का कार्य किया है। उनके प्रति की गई अपमानजनक टिप्पणी समाज में वैमनस्य फैलाती है और राष्ट्र की एकता को कमजोर करती है।