“कौन नेता के भभके है, वे तू। भूसा भर दूंगा तुझमें और नेता में।” ये धमकी दी है श्योपुर नगर पालिका के सीएमओ आरआर यादव ने एक पंप ऑपरेटर को। उनका डांटते हुए ऑडियो शनिवार को सामने आया है।ऑपरेटर ने आरोप लगाया है कि वेतन मांगने पर उसे नौकरी से निकालने की धम
.
ऑडियो के सामने होने के बाद पंप ऑपरेटर ने एक वीडियो भी जारी किया है। इसमें उसने खुद को गुर्जर समाज का बताते हुए लोगों से वेतन दिलाने की अपील की है। ऑपरेटर का दावा है कि उसे एक साल से एरियर और दो महीने से वेतन नहीं मिला है। दिवाली से पहले वेतन न मिलने के कारण तनाव बढ़ने पर उसने अपनी बकाया राशि की मांग की थी।
नगर पालिका परिषद का कार्यालय।
यहां सीएमओ आरआर यादव और कर्मचारी के बीच हुई फोन पर हुई बातचीत
सीएमओ: किस नेता के भरोसे हो? बताओ कौन नेता बचाएगा तुम्हें?
कर्मचारी: नहीं सर, कोई नहीं।
सीएमओ: उस नेता को मैं कल नोटिस देता हूं। सोमवार को तुम्हारी “सर्जरी” भी कर दूंगा। मेरे बारे में क्या कहता है? मैं तुम्हें देख लूंगा… नालायक कहीं के!
कर्मचारी: साहब, मैं भिंड से नौकरी करने आया हूं, नेतागिरी करने नहीं।
सीएमओ: डांग में कहीं भैंस चराओगे। तुम्हें भिंड ही पहुंचा दूंगा। अपने उस बाप को भी बता देना। क्यों इतनी बहस कर रहे हो? तुम्हें निलंबित कर दूंगा। शाम को पानी नहीं आ रहा?
कर्मचारी: कौन कह रहा है कि नल नहीं आ रहा? साहब, क्या करें? तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिली।
सीएमओ: तीन महीने से तनख्वाह नहीं मिली तो नौकरी क्यों कर रहे हो?
कर्मचारी: आप ही बताइए, क्या करें? नौकरी छोड़ दें?
सीएमओ: अगर काम नहीं हो रहा, तो नौकरी छोड़ दो। फिजूल में तनख्वाह नहीं मिलेगी। मैं तुम्हें सही कर दूंगा, नालायक कहीं के! आज ही तुम्हें यहां से हटा रहा हूं, सोमवार को निलंबित करूंगा।
कर्मचारी: सर, पब्लिक की शिकायत है तो उन्होंने की होगी। मेरी ड्यूटी में कोई कमी हो तो बताइए। लोग मेरे बारे में मोबाइल पर (वीडियो) डाल रहे हैं। मैं अकेला हूं, मैंने किसी से कुछ नहीं कहा। कोई झूठ बोल रहा होगा।
सीएमओ: परिवार चला रहे हो, तनख्वाह नहीं मिल रही, यह सब बातें मोबाइल पर डाल रहे हो? नगरपालिका आकर शिकायत करो। लोगों से फालतू बात करते हो। कल नल नहीं खोला, आज नहीं खोला।
कर्मचारी: सर, मेरी तबीयत खराब थी। हम आवेदन लगाने कलेक्ट्रेट गए थे।
सीएमओ: रिपोर्ट बनेगी, दिवाली के बाद बनेगी, सब मंजूर होगा।
कर्मचारी: अब लाइट खराब हो गई तो हम क्या कर सकते हैं?
दूसरा कर्मचारी (सलाह देते हुए): हमें नौकरी करनी है। राजा का विरोध करोगे तो परेशानी में पड़ोगे।
कर्मचारी: मैं 300 किलोमीटर दूर से ड्यूटी करने आया हूं। मुझे इन सब से क्या लेना-देना।
सीएमओ: पूरे मोहल्ले के लोग इकट्ठे होकर आए हैं। कहां के हो?
कर्मचारी: सुकांड गांव का।
सीएमओ: वहीं पहुंचा दूंगा।
CMO बोले- दादागिरी करता है
नपा सीएमओ आरआर यादव ने बताया है कि कर्मचारी ने दो दिन से नल नहीं खोले थे। लोगों ने कहा तो, उनसे दादागिरी की। जब मेरा नाम लेकर समझाया, तो बदतमीजी की। इतना ही नहीं दूसरे दिन उसने फिर नल नहीं खोले। इसको लेकर जब मैंने उसको बुलाकर डांटा, तो उसने रिकॉर्ड कर लिया।
अब करवाचौथ जैसा त्योहार और दो दो दिन नल नहीं आएंगे, तो लोग क्या करेंगे। तनख्वाह इसी की नहीं, किसी की नहीं मिली है। अब भिंड से आया है और पड़ता नहीं आ रहा तो चला जाए। काम तो करना पड़ेगा।