Last Updated:
Hardik Pandya net worth: हार्दिक पंड्या ने अपनी शानदार खेल की बदौलत भारतीय टीम में जगह पक्की की है. उनकी गिनती दुनिया के बेहतरीन ऑलराउंडर्स में होती है. पंड्या लिमिटेड ओवर्स क्रिकेट के बेहतरीन खिलाड़ी हैं जो बैटिंग, फील्डिंग और बॉलिंग तीनों डिपार्टमेंट में अपना योगदान देते हैं. दाएं हाथ के बल्लेबाज पंड्या आज करोड़ों की संपत्ति के मालिक है. उन्हें यहां तक पहुंचने के लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ी.
नई दिल्ली. हार्दिक पंड्या इस समय चर्चा में हैं. भारतीय क्रिकेट टीम के इस स्टार ऑलराउंडर ने अपने शानदार खेल के दम पर टीम इंडिया में जगह पक्की की. पंड्या उन चुनिंदा ऑलराउंडर में शामिल हैं जिसे बैटिंग, बॉलिंग और फील्डिंग तीनों विधाओं में महारत हासिल है.बैटिंग में वह ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हैं वहीं गेंदबाजी में टीम की जरूरत के मुताबिक विकेट चटकाते हैं जबकि अपनी चुस्त फील्डिंग से टीम के लिए कई रन बचाते हैं. इस स्टार खिलाड़ी की नेट वर्थ में लगातार इजाफा हो रहा है. वह क्रिकेट के अलावा विज्ञापनों से मोटी कमाई करती हैं. बीसीसीआई साल में उन्हें 5 करोड़ की सैलरी देती है वहीं आईपीएल कॉन्ट्रेक्ट से भी वह मोटी कमाई करते हैं.
टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में शामिल हैं हार्दिक पंड्या
टीम इंडिया के सबसे अहम खिलाड़ियों में से एक हार्दिक पंड्या का बीसीसीआई के साथ ग्रेड ए अनुबंध है. उन्हें भारतीय क्रिकेट बोर्ड से नियमित मैच फीस और प्रदर्शन बोनस के अलावा 5 करोड़ रुपये की वार्षिक रिटेनरशिप फीस मिलती है. गुजरात टाइटन्स के कप्तान के रूप में दो साल के सफल कार्यकाल के बाद हार्दिक पंड्या ने आईपीएल के 2024 संस्करण में मुंबई इंडियंस में वापसी की. 2025 सीज़न से पहले फ्रेंचाइज़ी ने उन्हें 16.35 रुपये की भारी भरकम राशि पर रिटेन किया. जिससे 2015 में लीग में पदार्पण के बाद से उनकी आईपीएल कमाई में और इजाफा हुआ.
हार्दिक पांड्या के ब्रांड एंडोर्समेंट
दुनिया भर में अपनी अविश्वसनीय प्रसिद्धि के कारण ब्रांड मैग्नेट हार्दिक पंड्या कई कंपनियों का चेहरा हैं. वह स्पोर्ट्स गियर, फ़ैशन, पेय पदार्थ और लाइफस्टाइल उत्पादों का एंडोर्समेंट करते हैं. उनके पास हर ब्रांड के साथ करोड़ों के कॉन्ट्रेक्ट हैं. रिपोर्ट्स के अनुसार, 2025 तक पंड्या की अनुमानित कुल संपत्ति 91-98 करोड़ रुपये है, जिसमें उनके बीसीसीआई और मुंबई इंडियंस के अनुबंधों के साथ-साथ उनके द्वारा किए गए एंडोर्समेंट करार भी शामिल हैं. हार्दिक पंड्या के पास कई लग्जरी गाड़ियां हैं जिनमें एक विंटेज रोल्स-रॉयस, मर्सिडीज़ AMG G63, एक पोर्श कायेन और एक रेंज रोवर शामिल हैं.
रोहित और विराट युग में पंड्या ने खुद को किया स्थापित
रोहित शर्मा और विराट कोहली के युग में हार्दिक पंड्या ने खुद को एक बेहतरीन क्रिकेटर के साथ-साथ एक बड़े ब्रांड के रूप में स्थापित किया है. गुजरात के सूरत के एक साधारण परिवार में 11 अक्टूबर 1993 को जन्मे हार्दिक के लिए एक क्रिकेटर के तौर पर अब तक की यात्रा आसान नहीं रही है. हार्दिक की कहानी संघर्षों से सफलता की प्रेरणादायक यात्रा है. उनका बचपन आर्थिक तंगी में बीता. पिता हिमांशु पंड्या ने सूरत में छोटा सा कार फाइनेंस का कारोबार चलाया था, लेकिन हार्दिक और उनके बड़े भाई क्रुणाल के क्रिकेट के शौक को देखते हुए व्यवसाय बंद कर वडोदरा शिफ्ट हो गए. वहां हार्दिक और क्रुणाल को किरण मोरे की क्रिकेट अकादमी में दाखिला दिलाया.
हार्दिक पंड्या ने नौंवी क्लास में छोड़ दी थी पढ़ाई
हार्दिक पंड्या ने क्रिकेट को लेकर हद से ज्यादा जुनूनी थे और इसी वजह से नौवीं कक्षा के बाद उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी. बड़ौदा में क्लब क्रिकेट खेलते हुए हार्दिक ने अपने करियर की शुरुआत की. अकेले दम क्लब को मैच जिताया. इसके बावजूद उन्हें बड़ा अवसर नहीं मिल रहा था. 2015 में हार्दिक पर आईपीएल की सफल फ्रेंचाइजी में से एक मुंबई इंडियंस की नजर पड़ी. फ्रेंचाइजी ने हार्दिक को 10 लाख में साइन किया. यह उनके जीवन का टर्निंग प्वाइंट था. इसके बाद से हार्दिक ने पीछे मुड़कर नहीं देखा. अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से टीम को कई मैच जिताए. मुंबई के साथ 2015 से 2021 तक रहते हुए उन्होंने 2015, 2017, 2019 और 2020 में टीम को खिताब जिताने में बड़ी भूमिका निभाई.
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से…और पढ़ें
करीब 15 साल से पत्रकारिता में सक्रिय. दिल्ली यूनिवर्सिटी से पढ़ाई. खेलों में खासकर क्रिकेट, बैडमिंटन, बॉक्सिंग और कुश्ती में दिलचस्पी. IPL, कॉमनवेल्थ गेम्स और प्रो रेसलिंग लीग इवेंट्स कवर किए हैं. फरवरी 2022 से… और पढ़ें