IAS Story : कौन हैं नागार्जुन गौड़ा? डॉक्टरी छोड बने IAS, अब 51 करोड़ घोटाले का आरोप, पत्नी भी हैं आईएएस

IAS Story : कौन हैं नागार्जुन गौड़ा? डॉक्टरी छोड बने IAS, अब 51 करोड़ घोटाले का आरोप, पत्नी भी हैं आईएएस


Last Updated:

IAS Story : मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी नागार्जुन गौड़ा पर घोटाले का आरोप लगा है. आरोप है कि उन्होंने 10 करोड़ घूस लेकर 51 करोड़ रुपये के जुर्माने को घटाकर 4,032 रुपये कर दिया.

IAS Story : नागार्जुन गौड़ा की पत्नी सृष्टि जयंत देशमुख भी आईएएस हैं.

IAS Story : मध्य प्रदेश कैडर के आईएएस अधिकारी डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा इन दिनों विवादों में हैं. उन पर एक सड़क निर्माण कंपनी को करोड़ों रुपये का फायदा पहुंचाने का आरोप है. आरोप है कि उन्होंने कंपनी पर लगे 51 करोड़ रुपये के जुर्माने को घटाकर 4,032 रुपये में घटा दिया. हालांकि उन्होंने इसे गलतफहमी बताते हुए आरोप से इनकार किया है.

नागार्जुन गौड़ा 2019 बैच के प्रशासनिक अधिकारी हैं. उन्हें मूलत: मणिपुर कैडर मिला था. लेकिन फिर आईएएस अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख से शादी करने के बाद मध्य प्रदेश कैडर में ट्रांसफर ले लिया.

यूपीएससी में थी 418वीं रैंक 

डॉ. नागार्जुन बी. गौड़ा कर्नाटक के रहने वाले हैंद्ध उन्होंने यूपीएससी सिविल सेवा 2018 में ऑल इंडिया 418वीं रैंक हासिल की थी. आईएएस अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख भी आईएएस हैं. उनकी AIR 5 रैंक थी. दोनों ने अप्रैल 2022 में शादी की थी. दोनों की मुलाकात UPSC पास करने के बाद मसूरी में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी.अब सितंबर 2025 में इस IAS कपल की एक ही शहर में तैनाती हो गई है.सृष्टि देशमुख का तबादला अब खंडवा हुआ है जबकि नागार्जुन पहले से ही खंडवा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी पद पर कार्यरत हैं.

नागार्जुन गौड़ा ने किया है एबीबीएस

डॉ. नागार्जुन गौड़ा की शिक्षा और करियर की यात्रा प्रेरणादायक मानी जाती है. एक तरफ़ वे मेडिकल क्षेत्र में डॉक्टर थे, वहीं दूसरी तरफ़ उन्होंने प्रशासनिक सेवा में खुद को साबित किया. नागार्जुन गौड़ा ने एमबीबीएस किया हैं. उन्होंने यूपीएससी की तैयारी डॉक्टर की जॉब करते हुए की. नागार्जुन और उनकी पत्नी सृष्टि ने मिलकर यूपीएससी की तैयारी के लिए एथिक्स की किताब भी लिखी है.

Praveen Singh

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे…और पढ़ें

प्रवीण सिंह साल 2015 से जर्नलिज्म कर रहे हैं. न्यूज18 हिंदी के करियर/एजुकेशन/जॉब्स सेक्शन में साल 2021 से काम कर रहे हैं. इन्हें फोटोग्राफी करने, किताबें पढ़ने, बाईक से लंबी यात्राएं करने का जुनून है. किताबों मे… और पढ़ें

homecareer

डॉक्टरी छोड़ बने IAS, अब 51 करोड़ घपले का आरोप, पत्नी भी बड़ी अफसर



Source link