IND vs WI- दिल्ली टेस्ट का दूसरा दिन आज: यशस्वी दोहरे शतक के करीब, शुभमन के साथ 67 रन जोड़े; वारिकन को 2 विकेट

IND vs WI- दिल्ली टेस्ट का दूसरा दिन आज:  यशस्वी दोहरे शतक के करीब, शुभमन के साथ 67 रन जोड़े; वारिकन को 2 विकेट


नई दिल्ली6 मिनट पहलेलेखक: राजकिशोर

  • कॉपी लिंक

शुभमन गिल आज यशस्वी जायसवाल के साथ भारत की पारी आगे बढ़ाएंगे।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दिल्ली टेस्ट के दूसरे दिन का खेल आज सुबह 9.30 बजे से शुरू होगा। अरुण जेटली स्टेडियम में टीम इंडिया 318/2 के स्कोर से आगे खेलना शुरू करेगी। यशस्वी जायसवाल 173 और कप्तान शुभमन गिल 20 रन के स्कोर से अपनी पारी आगे बढ़ाएंगे।

पहले सेशन से हावी रहा भारत टीम इंडिया ने दिल्ली टेस्ट में टॉस जीतने के साथ ही मैच में अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी। अरुण जेटली स्टेडियम की बैटिंग फ्रेंडली पिच पर टीम ने बल्लेबाजी चुन ली और वेस्टइंडीज को बैकफुट पर धकेलना शुरू कर दिया।

पहले सेशन में टीम ने 1 ही विकेट गंवाया और 94 रन बना लिए। केएल राहुल 38 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद यशस्वी जायसवाल ने साई सुदर्शन के साथ पारी संभाल ली। दोनों ने टीम को 200 के पार पहुंचा दिया।

सुदर्शन शतक लगाने से चूके दूसरे सेशन में भारत ने विकेट नहीं गंवाया। यशस्वी ने अपना 7वां टेस्ट शतक लगाया, वहीं सुदर्शन ने दूसरी फिफ्टी लगा दी। तीसरे सेशन में सुदर्शन 87 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने यशस्वी के साथ दूसरे विकेट के लिए 193 रन की पार्टनरशिप की।

वेस्टइंडीज से दोनों विकेट लेफ्ट आर्म स्पिनर जोमेल वारिकन ने लिए। यशस्वी ने 150 रन पार कर लिए। वे 173 रन बनाकर नॉटआउट लौटे। शुभमन ने 20 रन बनाए। पढ़ें पहले दिन के अपडेट्स…

6 टॉस हारने के बाद गिल जीते, गंभीर-बुमराह हंसे; मोमेंट्स

भारतीय कप्तान शुभमन गिल 6 टॉस हारने के बाद जीते। इस पर कोच गौतम गंभीर और जसप्रीत बुमराह हंस पड़े। यशस्वी जायसवाल ने टेस्ट में सातवां शतक लगाया। उन्होंने हेलमेट को चूमकर सेंचुरी सेलिब्रेट की। ओपनर केएल राहुल 38 रन बनाकर स्टंपिंग आउट हुए। पढ़ें पूरी खबर…

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

भारत: केएल राहुल, यशस्वी जायसवाल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर, नीतीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज।

वेस्टइंडीज: तेगनारायण चंद्रपॉल, जोन कैम्पबेल, एलिक एथनाज, रोस्टन चेज (कप्तान), शाई होप, टेविन इमलाक (विकेटकीपर), जस्टिन ग्रीव्स, खैरी पीयर, जोमेल वारिकन, एंडरसन फिलिप, जैडन सील्स।

खबरें और भी हैं…



Source link