Last Updated:
IAS Nagarjuna B Gowda News: खंडवा में जिला पंचायत सीईओ पद पर तैनात IAS अधिकारी नागार्जुन बी गौड़ा इन दिनों खासा चर्चा में हैं. उन पर बड़ा आरोप लगा है. युवाओं के बीच लोकप्रिय होने के कारण ये आईएएस अधिकारी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है. जानें माजरा…
एमपी के खंडवा में तैनात युवा और स्मार्ट IAS अधिकारी नागार्जुन बी गौड़ा इन दिनों खासा चर्चा में हैं. इनको युवा अपना आदर्श मानते हैं. लेकिन, अब इन पर एक आरटीटाई एक्टिविस्ट ने बड़ा आरोप लगा दिया है. इसके बाद से नागार्जुन बी गौड़ा सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं.

आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद जाट ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि आईएएस नागार्जुन बी गौड़ा ने हरदा एडीएम रहते हुए एक कंपनी को फायदा पहुंचाया. अवैध खनन को लेकर कंपनी पर 51 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा था, जिसे इन्होंने चार हजार रुपए कर दिया. इसके एवज में उन्होंने 10 करोड़ रुपये रिश्वत ली.

बता दें कि IAS नागार्जुन बी गोंडा, IAS सृष्टि देशमुख के पति हैं, दोनों पति पत्नी की पोस्टिंग वर्तमान में खंडवा में ही है.

नागार्जुन बी गौड़ा ने गांव की मिट्टी से उठकर ऊंची उड़ान हासिल की है. डॉक्टर से आईएएस बने नागार्जुन बी गौड़ा की कहानी युवाओं को प्रेरणा देती है. लेकिन, अब उन पर कथित तौर पर लग रहे 10 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप से खलबली मची है.

मीडिया में दिए एक बयान में डॉ. गौड़ा ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा कि यह फैसला पूरी तरह से उपलब्ध दस्तावेजों और अदालती कार्यवाही पर आधारित था. “हरदा में पिछले एडीएम ने जुर्माना नहीं लगाया था, बल्कि केवल एक नोटिस जारी किया था. अंतिम सुनवाई मेरे कार्यभार संभालने से पहले हुई थी. तहसीलदार की रिपोर्ट प्रक्रियात्मक रूप से कमजोर थी, पंचनामा अप्रमाणित था और खनन का कोई ठोस सबूत नहीं था.”

आईएएस गौड़ा ने आगे कहा कि फैसले के बाद के दो वर्षों में कोई अपील दायर नहीं की गई, जिससे उनका यह विश्वास और पुष्ट होता है कि यह आदेश कानूनी रूप से सही था.

नागार्जुन बी गौड़ा का जन्म 9 मई 1992 को कर्नाटक के मंड्या जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था. उनके पिता एक किसान थे और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद साधारण थी. बचपन में उन्होंने कई बार अपनी पढ़ाई छोड़ने की स्थिति देखी, लेकिन शिक्षा के प्रति उनका जुनून कभी कम नहीं हुआ.

नागार्जुन की जिंदगी में एक और अहम मोड़ आया, जब उनकी मुलाकात मशहूर आईएएस अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख से हुई. दोनों की मुलाकात मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई और अप्रैल 2022 में दोनों ने शादी कर ली.

नागार्जुन ने अपना कैडर बदलवाया और अब वे मध्य प्रदेश कैडर में सेवाएं दे रहे हैं. यह जोड़ा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता है और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. सृष्टि जयंत देशमुख न सिर्फ एक सफल आईएएस अधिकारी हैं, बल्कि वे यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए किताबें भी लिखती हैं और विद्यार्थियों को मोटिवेट करती हैं.