MP News: खंडवा में तैनात इस युवा IAS पर RTI एक्टिविस्ट ने लगा दिया बड़ा आरोप, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल

MP News: खंडवा में तैनात इस युवा IAS पर RTI एक्टिविस्ट ने लगा दिया बड़ा आरोप, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल


Last Updated:

IAS Nagarjuna B Gowda News: खंडवा में जिला पंचायत सीईओ पद पर तैनात IAS अधिकारी नागार्जुन बी गौड़ा इन दिनों खासा चर्चा में हैं. उन पर बड़ा आरोप लगा है. युवाओं के बीच लोकप्रिय होने के कारण ये आईएएस अधिकारी सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रहे है. जानें माजरा…

एमपी के खंडवा में तैनात युवा और स्मार्ट IAS अधिकारी नागार्जुन बी गौड़ा इन दिनों खासा चर्चा में हैं. इनको युवा अपना आदर्श मानते हैं. लेकिन, अब इन पर एक आरटीटाई एक्टिविस्ट ने बड़ा आरोप लगा दिया है. इसके बाद से नागार्जुन बी गौड़ा सोशल मीडिया में ट्रोल हो रहे हैं.

IAS नागार्जुन बी गोड़ा खंडवा में जिला पंचायत सीईओ है

आरटीआई एक्टिविस्ट आनंद जाट ने कथित तौर पर आरोप लगाया कि आईएएस नागार्जुन बी गौड़ा ने हरदा एडीएम रहते हुए एक कंपनी को फायदा पहुंचाया. अवैध खनन को लेकर कंपनी पर 51 करोड़ रुपए का जुर्माना लगा था, जिसे इन्होंने चार हजार रुपए कर दिया. इसके एवज में उन्होंने 10 करोड़ रुपये रिश्वत ली.

इन्होंने गांव की स्कूल से पढ़ाई की

बता दें कि IAS नागार्जुन बी गोंडा, IAS सृष्टि देशमुख के पति हैं, दोनों पति पत्नी की पोस्टिंग वर्तमान में खंडवा में ही है.

IAS नागार्जुन बी गोंडा ने बचपन से काफी मेहनत की

नागार्जुन बी गौड़ा ने गांव की मिट्टी से उठकर ऊंची उड़ान हासिल की है. डॉक्टर से आईएएस बने नागार्जुन बी गौड़ा की कहानी युवाओं को प्रेरणा देती है. लेकिन, अब उन पर कथित तौर पर लग रहे 10 करोड़ की रिश्वत लेने के आरोप से खलबली मची है.

IAS नागार्जुन बी गोंडा की पत्नी भी IAS है

मीडिया में दिए एक बयान में डॉ. गौड़ा ने किसी भी तरह की गड़बड़ी से इनकार करते हुए कहा कि यह फैसला पूरी तरह से उपलब्ध दस्तावेजों और अदालती कार्यवाही पर आधारित था. “हरदा में पिछले एडीएम ने जुर्माना नहीं लगाया था, बल्कि केवल एक नोटिस जारी किया था. अंतिम सुनवाई मेरे कार्यभार संभालने से पहले हुई थी. तहसीलदार की रिपोर्ट प्रक्रियात्मक रूप से कमजोर थी, पंचनामा अप्रमाणित था और खनन का कोई ठोस सबूत नहीं था.”

इनका सफर काफी संघर्ष भरा रहा है

आईएएस गौड़ा ने आगे कहा कि फैसले के बाद के दो वर्षों में कोई अपील दायर नहीं की गई, जिससे उनका यह विश्वास और पुष्ट होता है कि यह आदेश कानूनी रूप से सही था.

इनकी पत्नी IAS सृष्टि देशमुख खंडवा में अपर कलेक्टर है

नागार्जुन बी गौड़ा का जन्म 9 मई 1992 को कर्नाटक के मंड्या जिले के एक छोटे से गांव में हुआ था. उनके पिता एक किसान थे और परिवार की आर्थिक स्थिति बेहद साधारण थी. बचपन में उन्होंने कई बार अपनी पढ़ाई छोड़ने की स्थिति देखी, लेकिन शिक्षा के प्रति उनका जुनून कभी कम नहीं हुआ.

आज वे हजारों युवाओं के लिए प्रेरणा हैं, जो छोटे कस्बों या गांवों से आते हैं और सोचते हैं कि बड़ी सफलता सिर्फ शहरों में रहने वालों के लिए होती है।

नागार्जुन की जिंदगी में एक और अहम मोड़ आया, जब उनकी मुलाकात मशहूर आईएएस अधिकारी सृष्टि जयंत देशमुख से हुई. दोनों की मुलाकात मसूरी के लाल बहादुर शास्त्री नेशनल एकेडमी ऑफ एडमिनिस्ट्रेशन (LBSNAA) में ट्रेनिंग के दौरान हुई थी. दोस्ती धीरे-धीरे गहरी होती गई और अप्रैल 2022 में दोनों ने शादी कर ली.

नागार्जुन ने अपना कैडर बदलवाया और अब वे मध्य प्रदेश कैडर में सेवाएं दे रहे हैं. यह जोड़ा सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहता है और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत है. सृष्टि जयंत देशमुख न सिर्फ एक सफल आईएएस अधिकारी हैं, बल्कि वे यूपीएससी एस्पिरेंट्स के लिए किताबें भी लिखती हैं और विद्यार्थियों को मोटिवेट करती हैं.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP: युवा IAS पर RTI एक्टिविस्ट ने लगाया बड़ा आरोप, सोशल मीडिया पर हो रहे ट्रोल



Source link