NZ से हार ने सिखाया सबक! जडेजा बोले- इस बार हमने नहीं की मांग, मेहनत से जीतेंग

NZ से हार ने सिखाया सबक! जडेजा बोले- इस बार हमने नहीं की मांग, मेहनत से जीतेंग


Last Updated:

Ravindra Jadeja: भारत को अपने घर पर न्‍यूजीलैंड से टेस्‍ट सीरीज 0-3 से गंवानी पड़ी. कोच गंभीर ने आज कहा कि वो इस हार को जीवन भर नहीं भूल पाएंगे. जडेजा की तरफ से आज कहा गया कि वेस्‍टइंडीज सीरीज के लिए हमने टर्निंग पिच की मांग नहीं की थी.

ख़बरें फटाफट

रविंद्र जडेजा ने बताई पूरी बातण्‍

पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ टर्निंग पिचों की मांग करना उल्टा पड़ गया था और भारत को विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह गंवानी पड़ी थी इसलिए हैरानी की बात नहीं है कि टीम प्रबंधन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा सीरीज के लिए स्पिनरों के मुफीद पिचों की मांग नहीं की. सीनियर स्पिनर रविंद्र जडेजा ने शनिवार को कहा कि टीम ने केवल धीमी टर्निंग पिच की मांग की थी इसलिए कोटला पर पिच से फायदा उठाने के लिए अधिक शारीरिक प्रयास की जरूरत होगी.

‘कड़ी मेहनत करनी होगी’
जडेजा ने दूसरे दिन तीन विकेट लिए लेकिन वह परेशान नहीं थे कि पिच से मदद नहीं मिल रही. जडेजा ने कहा, ‘‘मुझे हैरानी नहीं हुई क्योंकि हमने केवल धीमी टर्निंग पिचों की मांग की थी. हमने ‘रैंक टर्नर’ (पूरी तरह से स्पिनरों की मददगार पिच) की मांग नहीं की थी. हमें यही उम्मीद थी कि जैसे जैसे खेल आगे बढ़ेगा, पिच धीरे-धीरे टर्न देने लगेगी. हमें कड़ी मेहनत करनी होगी, पूरी पारी में अच्छी गेंदबाजी करनी होगी, तभी हम उन्हें आउट कर पाएंगे. हम ऐसा करते रहेंगे और उम्मीद है कि अच्छे नतीजे देंगे. ’’

…तो बल्लेबाजों को बैकफुट पर खेलना
जडेजा को लगता है कि पिच की धीमी प्रकृति और सतह से गेंदों की गति कम होने के कारण बल्लेबाजों के लिए बैकफुट पर खेलना आसान हो रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘उछाल कम है और ज्यादा टर्न नहीं मिल रहा है. आपको अपने कंधों का ज्यादा इस्तेमाल करना होगा. हर गेंद टर्न नहीं ले रही है इसलिए थोड़ी मेहनत करनी होगी. अगर हम इस मौजूदा साझेदारी को तोड़ देते हैं तो यह आसान हो जाएगा क्योंकि उनकी बल्लेबाजी में ज्यादा गहराई नहीं है.’’

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और…और पढ़ें

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और… और पढ़ें

homecricket

NZ से हार ने सिखाया सबक! जडेजा बोले- इस बार हमने नहीं की मांग, मेहनत से जीतेंग



Source link