PHOTOS: MP का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बना… ‘करवाचौथ ब्रिज’, पत्नियों ने पुल पर देखा चांद, पतियों की उतारी आरती

PHOTOS: MP का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बना… ‘करवाचौथ ब्रिज’, पत्नियों ने पुल पर देखा चांद, पतियों की उतारी आरती


Last Updated:

MP Ka Karwa Chauth Bridge: जबलपुर में मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर की अब नई पहचान सामने आई है. लोग इसे करवाचौथ ब्रिज कह रहे हैं. वजह आप खुद तस्वीरों में देखें…

MP अजब है…ऐसा इसलिए क्योंकि मध्य प्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर में करवा चौथ मनाने की तस्वीर सामने आई है. जहां अधिकांश शहरवासियों ने ब्रिज पर पहुंचकर करवा चौथ का चांद देखा.

b

अपनी खूबसूरती के लिए पहचाने जाने वाले इस ब्रिज को अब लोग करवा चौथ ब्रिज कह रहे हैं. गौरतलब है कि यह ब्रिज कुछ महीने पहले ही शुरू हुआ है. जहां स्टेशन के ऊपर देश का सबसे लंबा केबल स्टे ब्रिज भी बना हैं.

c

कुछ पति पत्नी को सरप्राइज गिफ्ट देने एमपी के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर कार में लेकर पहुंचे, जहां पत्नी ने ब्रिज में ही खड़े होकर पूजन अर्चन कर चांद देखा और फोटो क्लिक कराई.

d

ब्रिज में करवा चौथ मनाने के बाद अब लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आने लगी हैं. सौरभ साहू कमेंट करते हैं कितने तेजस्वी लोग हैं, जबकि यूजर मधुर साहू लिखते हैं, अभी तो पिक्चर बाकी है. आगे दिवाली, फिर होली भी मनाई जाएगी.

e

इसके पहले रील, डांस से लेकर फ्लाईओवर में ही टॉयलेट और स्टंट तक की तस्वीर वायरल हो चुकी हैं. ऐसे में अब करवाचौथ की तस्वीरें सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रही हैं.

f

हालांकि, इसके अलावा संस्कारधानी जबलपुर में नर्मदा तट किनारे भी बड़ी संख्या में करवा चौथ मनाया गया. जहां गौरी घाट में हजारों लोग पहुंचे. रंगोली, लाइटिंग के साथ करवा चौथ का यह भव्य नजारा अदभुत दिखाई दिया.

g

दूसरी तरफ करवा चौथ का व्रत पूरा होने के बाद पति और पत्नी ने जमकर सेल्फी भी ली और बड़ों से आशीर्वाद लिया. फोटो क्लिक कराने के बाद सोशल मीडिया में अपलोड भी किया. जहां सोशल मीडिया में करवा चौथ की तस्वीरों की बाढ़ आ गई.

न्यूज़18 हिंदी को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
homemadhya-pradesh

MP का सबसे बड़ा फ्लाईओवर बना… ‘करवाचौथ ब्रिज’, पत्नियों ने पुल पर देखा चांद



Source link