मोहन ढाकले / बुरहानपुर. अगर आपके घर के बगीचे या बालकनी में लगे गुलाब के पौधे की पत्तियाँ पीली पड़ने लगी हैं, तो सावधान हो जाइए! यह संकेत है कि आपका पौधा बीमार हो रहा है या उसे सही पोषक तत्व नहीं मिल रहे. लेकिन घबराइए नहीं कुछ आसान घरेलू उपाय अपनाकर आप फिर से अपने गुलाब को हरा-भरा और खूबसूरत बना सकते हैं.
क्यों पीली पड़ती हैं गुलाब की पत्तियाँ?
कृषि अधिकारी के अनुसार, इसके कई कारण हो सकते हैं:
मिट्टी में नाइट्रोजन और मैग्नीशियम की कमी
फफूंदी या कीटों का प्रकोप
धूप की कमी या अत्यधिक धूप
गलत पानी देने की आदत
मिट्टी में पोषक तत्वों की कमी या ज्यादा नमी
पौधे को बचाने के आसान उपाय:
सही खाद का इस्तेमाल करें:
मिट्टी में नाइट्रोजन युक्त उर्वरक या कार्बनिक खाद (जैसे गोबर खाद, वर्मी कंपोस्ट) मिलाएँ. इससे पौधे की जड़ों को ताकत मिलेगी और पत्तियाँ फिर से हरी होने लगेंगी.
धूप का सही समय:
गुलाब को 6 से 8 घंटे की धूप की जरूरत होती है. इसे ऐसे स्थान पर रखें जहां धूप अच्छी तरह आती हो, लेकिन बहुत तेज़ धूप से बचाएँ क्योंकि इससे पत्तियाँ जल सकती हैं.
कीट और फफूंदी से बचाव:
अगर पत्तियों पर सफेद पाउडर या छोटे कीड़े दिखें तो तुरंत जैविक कीटनाशक (Neem oil spray या Cow urine-based spray) का उपयोग करें.
नियमित जांच करें:
हर दो-तीन दिन में पौधे को देखें कहीं पत्तियाँ मुरझा तो नहीं रहीं, मिट्टी बहुत सूखी या ज़्यादा गीली तो नहीं है. संतुलित नमी पौधे की जान होती है.
मिट्टी को ढीला रखें:
हर सप्ताह मिट्टी को हल्के हाथों से उलट-पलट करें ताकि जड़ों को ऑक्सीजन मिल सके और पौधा स्वस्थ बना रहे.